/sootr/media/media_files/gSJLbkCByh8s6Tf0Skwb.jpg)
MP Weather Update : मध्य प्रदेश के सभी जिलों में मानसून एक्टिव हो गया है। आज राजधानी भोपाल समेत 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। वहीं इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन समेत प्रदेश के बाकी जिलों में तेज आंधी के साथ मध्यम बारिश की संभावना है। गुरुवार को धार, उज्जैन, ग्वालियर और भोपाल समेत 15 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। इससे तापमान में भी गिरावट आई है।
आज इन जिलों में बारिश अलर्ट
राजधानी भोपाल, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, शहडोल, छतरपुर, अनूपपुर, बालाघाट, मुरैना और दमोह में तेज आंधी चलने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
वहीं उज्जैन, इंदौर, रतलाम, जबलपुर, रायसेन, खंडवा, खरगोन और बड़वानी में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इन जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका है। इनके अलावा अन्य जिलों में हल्की बूंदाबादी के साथ तेज हवाएं चल सकती है।
कहां कितनी हुई बारिश
गुरुवार को भोपाल समेत कई जिलों में बारिश हुई है। कहीं तेज तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। छिंदवाड़ा, जबलपुर, सतना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, पचमढ़ी में तेज तो वहीं रायसेन, रतलाम और उज्जैन में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है।
खजुराहो में सबसे ज्यादा 1.7 इंच, धार और नौगांव में 1 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। जबकि भोपाल में 1 घंटे में आधा इंच पानी गिरा है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक