MP में आफत की बारिश, शिवपुरी के कई गांवों में बाढ़, भोपाल में रुक रुक कर हो रही बारिश

मध्यप्रदेश में भारी बारिश से हालात गंभीर हो गए हैं। बीते 24 घंटे में 50 से अधिक जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई है। सागर से बेगमगंज और ग्यारसपुर जाने वाला मार्ग नदियों में बाढ़ के कारण बंद हो गया है।

author-image
Rohit Sahu
New Update
mp weather update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश में भारी बारिश से हालात गंभीर हो गए हैं। बीते 24 घंटे में 50 से अधिक जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई है। सागर से बेगमगंज और ग्यारसपुर जाने वाला मार्ग नदियों में बाढ़ के कारण बंद हो गया है। नरसिंहपुर जिले में शनिवार सुबह स्टेट हाईवे-22 पर पुलिया धंस जाने से रास्ता पूरी तरह बंद हो गया।

भोपाल में शनिवार सुबह से रुक रक कर बारिश हो रही है। स्थानीय लोग रस्सी के सहारे शक्कर नदी पार करने को मजबूर हैं। डिंडौरी जिले में जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे पर खेत की मिट्टी सड़क पर बह गई, जिससे वाहन कीचड़ में फंस रहे हैं।

बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

📍रायसेन में बाइक सवार बहा, लोगों ने बचाई जान
रायसेन जिले के बेगमगंज और सुल्तानगंज में भारी बारिश से हालात खराब हो गए हैं। पारसोरा रोड पर एक युवक तेज बहाव में बहने लगा, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उसकी बाइक भी बाद में बाहर निकाली गई।

📍श्योपुर में गांवों में घुसा नदी का पानी, घरों में भरा कीचड़
श्योपुर के बेनीपुरा गांव में क्वारी नदी का पानी गांव में घुस गया। करीब 20 घरों में पानी भर गया, जिससे गृहस्थी का सारा सामान खराब हो गया। उधर गुप्तेश्वर मंदिर पूरी तरह जलमग्न हो गया है। अगरा-पालपुर मार्ग की पुलिया पर पानी चढ़ जाने से बाइक सवारों की जान पर बन आई, लेकिन उन्हें समय रहते बचा लिया गया।

📍उमरिया का संपर्क टूटा, नाले-नदी से घिरी सड़कें
बन्ना नाला और सिंदुरी नदी का जलस्तर बढ़ने से उमरिया जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। सुरक्षा के लिए बिलासपुर पुलिस को तैनात किया गया है।

📍डिंडौरी में मंदिर डूबा, स्कूल बंद
डिंडौरी जिले में लगातार बारिश से नर्मदा नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। जोगी टिकरिया पुल के पास बना एक मंदिर आधा डूब गया है। जिले में शनिवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। 24 घंटे में 128 मिमी बारिश दर्ज की गई है और स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।

📍शिवपुरी में सड़कों पर खड़ी गाड़ियां डूबीं
शिवपुरी जिले के बैराड़ क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात हैं। जोराई गांव में घरों में पानी घुस गया और सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां जलमग्न हो गईं।

यह भी पढ़ें...मौसम पूर्वानुमान (5 जुलाई) : देशभर में भारी बारिश-आंधी की चेतावनी, MP में तूफानी बरसात की आशंका

बीते 24 घंटे में कहां कितनी बारिश

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, आगर-मालवा, शाजापुर, नीमच, मंदसौर और इंदौर को छोड़कर बाकी सभी जिलों में बारिश हुई है। श्योपुर, मंडला, पन्ना, जबलपुर, छतरपुर, उमरिया और डिंडौरी में भारी बारिश हुई। जबकि कटनी में भारी बारिश दर्ज की गई। कटनी के रीठी में 24 घंटे में 230.5 मिमी यानी 9 इंच से ज्यादा बारिश हुई है।

यह भी पढ़ें...MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश से बाढ़ का अलर्ट जारी, जानें आज का मौसम

शुक्रवार को 27 जिलों में बारिश दर्ज की गई। जबलपुर में 3 इंच, नरसिंहपुर में 2.6 इंच, सागर में डेढ़ इंच, छतरपुर के नौगांव में सवा इंच, मंडला और दमोह में 1 इंच, दतिया-श्योपुर में पौन इंच, बालाघाट और रीवा में आधा इंच बारिश हुई। 

बारिश का यह दौर रात में भी जारी रहा। भोपाल, बैतूल, गुना, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, सतना, सीधी, टीकमगढ़, उमरिया, शाजापुर, देवास, सीहोर और मऊगंज समेत कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP Weather update | MP Weather Updates | MP Weather Update Today | मध्य प्रदेश में बारिश | मध्य प्रदेश मौसम | मध्य प्रदेश मौसम अपडेट | मध्य प्रदेश मौसम पूर्वानुमान 

MP Weather update मध्य प्रदेश मौसम अपडेट मध्य प्रदेश में बारिश मध्य प्रदेश मौसम मध्य प्रदेश मौसम पूर्वानुमान MP Weather Updates MP Weather Update Today