MP weather update : बारिश से नौतपा की विदाई, भोपाल- ग्वालियर समेत कई जिलों में बारिश

मध्य प्रदेश में नौतपा के आठवें दिन शनिवार को भी तेज गर्मी का दौर रहा। दोपहर बाद मौसम बदला और भोपाल, खंडवा, शिवपुरी समेत कई जिलों में बारिश-आंधी का दौर चला। निवाड़ी का पृथ्वीपुर सबसे गर्म रहा। यहां टेम्प्रेचर 47.5 डिग्री दर्ज किया गया।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
Copy of STYLESHEET THESOOTR - 2024-06-02T064138.256.jpg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. नौतपा ( Nautapa ) के नौवें दिन, 2 जून को भी मध्य प्रदेश में मौसम के दो रंग देखने को मिलेंगे। भोपाल, जबलपुर समेत 21 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है, तो ग्वालियर-निवाड़ी समेत 14 जिलों में लू चल सकती है। इससे पहले शनिवार को भी दिन में तेज गर्मी और दोपहर बाद भोपाल, खंडवा, शिवपुरी समेत कई जिलों में बारिश-आंधी ( rain storm ) का दौर चला। निवाड़ी का पृथ्वीपुर सबसे गर्म रहा। यहां टेम्प्रेचर 47.5 डिग्री दर्ज किया गया।

पृथ्वीपुर का तापमान सबसे अधिक

शनिवार यानी 1 जून को प्रदेश के सबसे ज्यादा टेम्प्रेचर वाले टॉप-10 पृथ्वीपुर, बिजावर, सिंगरौली, सतना, सीधी, ग्वालियर, खजुराहो, रीवा, शहडोल और नौगांव शामिल रहे। पृथ्वीपुर के बाद छतरपुर के बिजावर में टेम्प्रेचर 46.3 डिग्री, सिंगरौली में 46.2 डिग्री, सतना में 46.1 डिग्री, सीधी में 45.6 डिग्री, ग्वालियर में 45.6 डिग्री, खजुराहो में 45.4 डिग्री, रीवा में 45.2 डिग्री, शहडोल में 45.1 डिग्री, नौगांव में 45 डिग्री और दमोह में 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आज भी आंधी-बारिश और गर्मी का दौर

IMD, भोपाल के वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि 30 मई को केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है। 1 जून को यह और आगे बढ़ा। इससे प्रदेश में यह निर्धारित तारीख में आ सकता है। अभी प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है, जबकि ट्रफ लाइन गुजर रही है। इसकी वजह से शनिवार को कई जिलों में गर्मी का असर रहा। वहीं, कई जिलों में बारिश भी हुई। रविवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

नौतपा के 5 दिन सबसे गर्म रहे

बता दें कि सूर्य के कृतिका से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही 25 मई से नौतपा शुरू हो गया था। पिछले 10 में से 5 साल नौतपा में भीषण गर्मी पड़ने का ट्रेंड रहा है। इस बार भी लगातार 5 दिन तक भीषण गर्मी पड़ी रही है। छठे और सातवें दिन कई जिलों में टेम्प्रेचर में गिरावट हुई। शनिवार को भी कुछ जिलों में गर्मी रही तो कुछ जिलों में बारिश हुई।

निवाड़ी के ओरछा में गर्मी से बुजुर्ग की मौत

निवाड़ी जिले के ओरछा में एक बुजुर्ग की भीषण गर्मी के चलते मौत हो गई। शनिवार सुबह फूलबाग परिसर में एक शख्स अचेत पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि गर्मी और लू से उसकी मौत हुई। उसकी शिनाख्त मान सिंह खटीक(60) झांसी के रूप में हुई है। वह यहां एक साल से किराए के मकान में रहकर मंदिर परिसर में भीख मांगकर जीवन-यापन कर रहा था।

निर्धारित समय पर प्रदेश में आ सकता है मौसम

IMD, भोपाल के वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि 30 मई को केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है। 1 जून को यह और आगे बढ़ा। इससे प्रदेश में यह निर्धारित तारीख में आ सकता है। अभी प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है, जबकि ट्रफ लाइन गुजर रही है। इसकी वजह से शनिवार को कई जिलों में गर्मी का असर रहा। वहीं, कई जिलों में बारिश भी हुई। रविवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश Nautapa खंडवा 21 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट शिवपुरी समेत कई जिलों में बारिश-आंधी rain storm भोपाल