BHOPAL. मानसून की बढ़ती रफ्तार के साथ भोपाल सहित प्रदेश के 55 शहरों में प्री-मानसून ( pre-monsoon ) गतिविधि में इजाफा हो गया है। जहां पिछले 24 घंटे में बारिश हुई है।
भोपाल में मंगलवार यानी 4 जून को सुबह मौसम साफ था, लेकिन शाम 4:30 बजे मौसम बदला और 58 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चली। इसके साथ ही शाम 5:00 बजे तक आधे घंटे में 4 मिमी बारिश हो गई। बारिश ( rain ) से घुली ठंडक के बाद सिर्फ 2 घंटे में ही पारा 11 डिग्री तक लुढ़क गया। दोपहर 3:30 बजे पारा 41 डिग्री पर था, जो शाम 5:30 बजे 30 डिग्री पर आ गया।
ऐसे ही मौसम के आसार
मध्य प्रदेश मौसम केंद्र के सीनियर साइंटिस्ट ने बताया कि प्रदेश में अब कई दिनों तक प्री-मानसून बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। अब एक दिन छोड़कर प्री-मानसून गतिविधि बढ़ने की संभावना बनी रहेगी। इस दौरान ज्यादातर ऐसा होगा कि दिन में धूप निकलेगी और शाम को तेज हवा, गरज चमक के साथ बारिश होगी।
एमपी के इन इलाकों में गर्मी
बुंदेलखंड, विंध्य व ग्वालियर-चंबल के कुछ इलाकों में अभी भी भीषण गर्मी जारी है। मंगलवार को निवाड़ी जिले का पृथ्वीपुर सबसे गर्म रहा। वहां तापमान 46.3 डिग्री दर्ज हुआ।
इन जिलों में बारिश की चेतावनी
मौसम विशेषज्ञों ने बुधवार को पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, कटनी, मैहर, उमरिया, जबलपुर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, शहडोल, अनूपपुर, भिंड,डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, मुरैना में बारिश की चेतावनी जारी की है।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें