MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन 12 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, जानें आज का मौसम

मध्य प्रदेश के शहरों में गर्मी का असर या तापमान कैसा रहा। देश में चलने वाली हवा से कहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई कहां बढ़ोतरी। वहीं, रोज प्रदेश में कैसी रही AQI। यही सब बताएंगे द सूत्र की इस रिपोर्ट में...

author-image
Manish Kumar
New Update
MP Weather Update 16 november

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP Weather Report : मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में मौसम आमतौर पर सूखा ही रहा। सीहोर, इंदौर, शाजापुर, सतना, शहडोल, जबलपुर, खजुराहो, नौगांव और शिवपुरी जिलों में शीतलहर का प्रभाव रहा। भोपाल, राजगढ़ और रीवा जिलों में तेज शीतलहर महसूस हुई।

पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में खास बदलाव नहीं हुआ। भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, रीवा, जबलपुर, शहडोल और सागर जिलों में सामान्य से 1.6-2.9 डिग्री सेल्सियस तक तापमान कम रहा। बाकी जिलों में तापमान सामान्य रहा।

न्यूनतम तापमान में भी बड़ा बदलाव नहीं हुआ। भोपाल और रीवा जिलों में तापमान सामान्य से 5.3-7.5 डिग्री सेल्सियस तक कम हुआ। इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर और सागर जिलों में तापमान सामान्य से 3.5-4.9 डिग्री सेल्सियस तक कम रहा। नर्मदापुरम और शहडोल जिलों में तापमान सामान्य से 1.6-2.6 डिग्री सेल्सियस तक कम हुआ।

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में पारा और गिरेगा। शीतलहर से ठिठुरन भी बढ़ेगी।

मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के पांच प्रमुख बड़े शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इंदौर में 7.4 डिग्री, भोपाल में 8.2 डिग्री, उज्जैन में 10.7 डिग्री, ग्वालियर में 11.4 डिग्री और जबलपुर में रात का पारा 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दूसरी तरफ, पचमढ़ी में दिन का तापमान 23.0 डिग्री तक आ गया। नर्मदापुरम में 30.8 डिग्री, मंडला में 29.5 डिग्री, खजुराहो में 29.4 डिग्री, सागर में 29.3 डिग्री और शिवपुरी में 29.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

शनिवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस राजगढ़ में रिकॉर्ड किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस नर्मदापुरम में दर्ज किया गया।


मप्र का AQI, मैहर की अच्छी रही हवा

मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के शहर मैहर की हवा प्रदेश के अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं ग्वालियर शहर की हवा में काफी गिरावट देखने को मिली और यहां का एक्यूआई 264 दर्ज किया गया।

मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मैहर शहर की हवा सामान्य श्रेणी में रही जो प्रदेशभर में सबसे कम एक्यूआई दर्ज में सफल रही। यहां का Air Quality Index (AQI) लेवल 67 दर्ज हुआ। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो इंदौर में 159, भोपाल में 178 और जबलपुर में 216 दर्ज हुई।

एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर...


एमपी का मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश में आने वाले दिनों में शीतलहर और तीव्र शीतलहर का असर रहेगा। सीहोर, इंदौर, शाजापुर, सतना, शहडोल, जबलपुर, खजुराहो (छतरपुर), नौगांव (छतरपुर) और शिवपुरी जिलों में शीतलहर का प्रभाव जारी रहेगा। वहीं, भोपाल, राजगढ़ और रीवा जिलों में तीव्र शीतलहर के चलते तापमान में गिरावट आएगी।

मौसम विभाग के अनुसार, इन जिलों में अगले कुछ दिनों में दिन और रात के तापमान में गिरावट का अनुमान है। इस दौरान, सर्दी में और बढ़ोतरी हो सकती है। इसलिए इस दौरान लोगों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत होगी। विशेषकर, उत्तरी हिस्सों में ठंडी हवाओं का असर अधिक होगा। हालांकि, अन्य हिस्सों में सामान्य सर्दी का अनुभव होगा।

ये भी पढ़ें... 

मौसम पूर्वानुमान (16 नवंबर): एमपी सहित देश के ज्यादातर इलाकों में बारिश, आंधी और ठंडी हवा का दौर

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट, जबलपुर का AQI डेंजर जोन में, जानें आज का मौसम

आज का मौसम मध्यप्रदेश MP weather मौसम पूर्वानुमान एमपी का मौसम MP weather report MP Weather update एमपी का मौसम पूर्वानुमान मौसम विभाग Air Quality Index (AQI) aqi एक्यूआई
Advertisment