/sootr/media/media_files/2025/10/18/mp-weather-update-19-october-2025-10-18-22-46-29.jpg)
Photograph: (The Sootr)
MP Weather Report :मध्यप्रदेश में शनिवार को धनतेरस के मौके पर मौसम ने अचानक करवट ली। शनिवार को इंदौर और खंडवा में तेज बारिश हुई, जबकि बैतूल में भी हल्की बारिश दर्ज की गई। वहीं, भोपाल में बादल छाए रहे और दिन के तापमान में 1.8 डिग्री की गिरावट आई।
बता दें कि मध्यप्रदेश में मानसून का मौसम समाप्त हो चुका है। फिर भी कई जिलों में मौसम में बदलाव देखा गया। पिछले 24 घंटों में कई स्थानों पर बारिश हुई, जैसे भोपाल, शाजापुर और धार में भी बारिश के दौर जारी रहे।
शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात में अधिकांश शहरों में तापमान 20 डिग्री से ऊपर रहा। हालांकि, छतरपुर के नौगांव में तापमान 15 डिग्री के आसपास रहा। दूसरी ओर, दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखी गई और उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर और खजुराहो में तापमान 33 से 34 डिग्री तक पहुंचा।
मौसम विभाग की मानें तो रविवार और सोमवार को मौसम साफ रहेगा। इन दोनों दिनों में बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। हालांकि, तापमान में हल्की गिरावट आएगी जिससे ठंडक महसूस होगी।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के पांच प्रमुख बड़े शहरों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इंदौर में 15.5 डिग्री, भोपाल में 15.8 डिग्री, उज्जैन में 18.5 डिग्री, ग्वालियर में 18.9 डिग्री और जबलपुर में रात का पारा 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दूसरी तरफ, पचमढ़ी में दिन का तापमान 26.2 डिग्री तक आ गया। बड़वानी में 35.5 डिग्री, नरसिंहगढ़ में 34.3 डिग्री, रतलाम में 34.2 डिग्री, खजुराहो में 34.0 डिग्री और उज्जैन में 33.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
शनिवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस अमरकंटक में रिकॉर्ड किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस बड़वानी में दर्ज किया गया।
/sootr/media/post_attachments/429616ba-242.jpg)
मप्र का AQI, मैहर की अच्छी रही हवा
मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के शहर मैहर की हवा प्रदेश के अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं सागर शहर की हवा में काफी गिरावट देखने को मिली और यहां का एक्यूआई 190 दर्ज किया गया।
मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मैहर शहर की हवा सामान्य श्रेणी में रही जो प्रदेशभर में सबसे कम एक्यूआई दर्ज में सफल रही। यहां का एक्यूआई लेवल 72 दर्ज हुआ। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो ग्वालियर में 182, भोपाल में 173 और इंदौर में 167 दर्ज हुई।
एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर...
/sootr/media/post_attachments/3da2b2e6-88c.jpg)
एमपी का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, बड़वानी, खरगौन, और बुरहानपुर जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, ग्वालियर, उज्जैन, और जबलपुर जैसे शहरों में धूप बनी रहेगी। रविवार और सोमवार को भी मौसम साफ रहेगा। इस दौरान बारिश की संभावना नहीं है, और तापमान में हल्की गिरावट होने से ठंडक महसूस होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, 20 अक्टूबर को दीवाली के दिन मध्यप्रदेश में मौसम साफ रहेगा। हवा की दिशा और नमी की कमी के चलते बारिश का कोई खतरा नहीं होगा और आसमान भी साफ रहेगा। दिवाली के दिन हल्की धूप और सुबह-शाम में हल्की सर्दी का अहसास होगा।
ये भी पढ़ें...