/sootr/media/media_files/2025/10/23/mp-weather-update-24-october-2025-10-23-22-42-24.jpg)
Photograph: (The Sootr)
MP Weather Report :मध्यप्रदेश से मानसून की विदाई के साथ ही कई इलाकों में ठंड का दौर शुरू हो चुका है। प्रदेश में मौसम का मिजाज पिछले 24 घंटों में काफी दिलचस्प रहा। इंदौर, ग्वालियर, रीवा, जबलपुर और सागर संभागों के कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई, जबकि नर्मदापुरम संभाग में भी कहीं-कहीं बूंदाबांदी दर्ज की गई। इसके अलावा बाकी इलाकों में आसमान साफ रहा और मौसम सूका ही बना रहा।
तापमान की बात करें तो दिन के पारे में कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया। अधिकतम तापमान भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभागों में सामान्य से थोड़ा कम रहा, जबकि शहडोल संभाग में सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। रात के तापमान ने प्रदेश की फिजा को और दिलचस्प बना दिया। इंदौर में न्यूनतम तापमान सामान्य से करीब 2.3 डिग्री ऊपर रहा। वहीं भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, रीवा और जबलपुर संभागों में यह सामान्य से 3.3° से 4.9° तक बढ़ा हुआ दर्ज किया गया।
नर्मदापुरम, शहडोल और सागर में रात का तापमान सामान्य से 5.2° से 8.3° तक ज्यादा रहा। कुल मिलाकर, प्रदेश में दिन हल्का सुहावना और रातें अपेक्षा से ज्यादा गर्म रहीं। आज यानी शुक्रवार, 24 अक्टूबर को भी 23 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, यह बदलाव कुछ दिनों तक और रह सकता है।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के पांच प्रमुख बड़े शहरों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इंदौर में 16.5 डिग्री, भोपाल में 17.2 डिग्री, उज्जैन में 17.5 डिग्री, ग्वालियर में 18.2 डिग्री और जबलपुर में रात का पारा 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दूसरी तरफ, पचमढ़ी में दिन का तापमान 26.4 डिग्री तक आ गया। दमोह में 34.4 डिग्री, उमरिया में 34.0 डिग्री, बड़वानी में 33.6 डिग्री, जबलपुर में 33.4 डिग्री और शहडोल में 33.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
गुरुवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस अमरकंटक में रिकॉर्ड किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दमोह में दर्ज किया गया।
/sootr/media/post_attachments/8af050e9-9b9.jpg)
मप्र का AQI, सतना की अच्छी रही हवा
मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के शहर सतना की हवा प्रदेश के अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं ग्वालियर शहर की हवा में काफी गिरावट देखने को मिली और यहां का एक्यूआई 212 दर्ज किया गया।
मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सतना शहर की हवा सामान्य श्रेणी में रही जो प्रदेशभर में सबसे कम एक्यूआई दर्ज में सफल रही। यहां का एक्यूआई लेवल 129 दर्ज हुआ। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो जबलपुर में 158, भोपाल में 159 और इंदौर 161 दर्ज हुई।
एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर...
/sootr/media/post_attachments/d7be594e-a8f.jpg)
एमपी का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पूर्वी अरब सागर में बना निम्न दाब क्षेत्र अब मध्यप्रदेश के दक्षिणी हिस्सों को भी प्रभावित कर रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान ग्वालियर, जबलपुर सहित लगभग एक दर्जन जिलों में हल्की बारिश, तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ मौसम बदला नजर आया।
मौसम विभाग के अनुसार यह असर अभी कुछ दिन और जारी रह सकता है और अगले चार दिनों तक प्रदेश में इसी तरह हल्की वर्षा और बादल छाए रहने की संभावना है। यह सिस्टम क्रमशः उत्तर और मध्य दिशा की ओर बढ़ रहा है, जिसके चलते राज्य के अन्य हिस्सों में भी प्रभाव देखने को मिल सकता है। इसके अलावा प्रदेश के उत्तरी भाग में दो चक्रवाती परिसंचरण और पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हैं, जो मिलकर मौसम में बदलाव ला रहे हैं।
मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में वर्षा की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है। रायसेन, सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, इंदौर, देवास, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों में बारिश की चेतावनी दी गई है।
इसके अलावा भोपाल, विदिशा, राजगढ़, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुरकलां में भी वर्षा की संभावना बनी हुई है।
इसी तरह सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिलों में भी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है।
ये भी पढ़ें...
MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन 15 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us