MP Weather Update: मध्यप्रदेश में तीन सिस्टम का असर, इन 31 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम

मध्य प्रदेश के शहरों में गर्मी का प्रभाव या तापमान कैसा रहा। देश में चलने वाली हवा से कहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई कहां बढ़ोतरी। वहीं, रोज प्रदेश में कैसी रही AQI। यही सब बताएंगे द सूत्र की इस रिपोर्ट में...

author-image
Manish Kumar
New Update
mp weather update 27 october

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP Weather Report : मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम ने यू-टर्न लिया है और बारिश का दौर शुरू हो गया है। रविवार को श्योपुर में 9 घंटे में 2 इंच बारिश हुई, जबकि बालाघाट के मलाजखंड में 1 इंच पानी गिरा।

भोपाल में पूरे दिन रिमझिम बारिश होती रही, जिससे मौसम में ठंडक घुल गई। इंदौर, उज्जैन, धार, नर्मदापुरम, दमोह, जबलपुर, सागर, पचमढ़ी, रतलाम, शाजापुर, देवास, रायसेन, विदिशा, सीहोर, आगर-मालवा, बालाघाट सहित 20 जिलों में बारिश दर्ज की गई।

पिछले 24 घंटे में राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हुई। इनमें खरगोन, बैतूल, भोपाल, उज्जैन, सागर, मंडला, बालाघाट, दमोह, जबलपुर, खंडवा, पचमढ़ी, नरसिंहपुर, शाजापुर, पांढुर्णा, धार, रायसेन, श्योपुर, आगर-मालवा, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम और इंदौर शामिल हैं।

मौसम विभाग ने 27, 28 और 29 अक्टूबर तक मध्यप्रदेश के 31 जिलों में बारिश, गरज-चमक और आंधी का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग में मौसम में बदलाव का असर देखने को मिलेगा।

मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के पांच प्रमुख बड़े शहरों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इंदौर में 16.5 डिग्री, भोपाल में 17.2 डिग्री, उज्जैन में 17.5 डिग्री, ग्वालियर में 18.2 डिग्री और जबलपुर में रात का पारा 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दूसरी तरफ, पचमढ़ी में दिन का तापमान 24.2 डिग्री तक आ गया। खजुराहो में 32.8 डिग्री, नरसिंहगढ़ में 32.6 डिग्री, श्योपुर में 32.2 डिग्री, उज्जैन में 32.0 डिग्री और आगर-मालवा में 31.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

रविवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस खंडवा में रिकॉर्ड किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दमोह में दर्ज किया गया।


मप्र का AQI, भटौली की अच्छी रही हवा

मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के शहर भटौली की हवा प्रदेश के अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं जबलपुर शहर की हवा में काफी गिरावट देखने को मिली और यहां का एक्यूआई 184 दर्ज किया गया।

मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार भटौली शहर की हवा सामान्य श्रेणी में रही जो प्रदेशभर में सबसे कम एक्यूआई दर्ज में सफल रही। यहां का Air Quality Index (AQI)  लेवल 86 दर्ज हुआ। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो इंदौर में 102, भोपाल में 141 और ग्वालियर में 161 दर्ज हुई।

एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर...


एमपी का मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र विकसित हो रहे हैं, जबकि कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इन तीनों सिस्टम के कारण मध्य प्रदेश में नमी बढ़ रही है, जिससे भोपाल, ग्वालियर सहित कई जिलों में अगले तीन दिन बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 31 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, शिवपुरी, मुरैना, श्योपुर, जबलपुर, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, सिंगरौली, रीवा, दमोह, और अन्य शामिल हैं। इसके अलावा, रायसेन, सिहोर, बैतूल, बुरहानपुर, इंदौर, रतलाम, देवास, और अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें... 

मौसम पूर्वानुमान (27 अक्टूबर) : मध्यप्रदेश और उत्तर भारत में हल्की बारिश, पश्चिमी भारत में उमस करेगी परेशान

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव, इन जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम

Air Quality Index (AQI) aqi MP weather report MP Weather update MP weather मध्यप्रदेश बारिश का अलर्ट भारी बारिश मौसम पूर्वानुमान एमपी का मौसम एमपी का मौसम पूर्वानुमान आज का मौसम
Advertisment