/sootr/media/media_files/2025/10/28/mp-weather-update-29-october-2025-10-28-23-23-20.jpg)
Photograph: (The Sootr)
MP Weather Report : मध्य प्रदेश में मानसून की आधिकारिक विदाई हो चुकी है, लेकिन बारिश का दौर जारी है। ग्वालियर में पिछले 24 घंटे से रुक-रुककर बारिश हो रही है, और मंगलवार सुबह तक दो इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है। रतलाम में भी बारिश हुई और प्रदेश में आंधी, बारिश और गरज-चमक का सिलसिला बना रहा।
मौसम विभाग ने बुधवार को 18 जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। मुरैना, डिंडोरी, उज्जैन और भोपाल में भी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के आधे हिस्से में पिछले 24 घंटे में बारिश, आंधी और गरज-चमक की गतिविधि रही। ग्वालियर, रतलाम, शिवपुरी और श्योपुर में अच्छी बारिश दर्ज की गई। कई जिलों में हल्की बारिश का सिलसिला जारी है।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के पांच प्रमुख बड़े शहरों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इंदौर में 16.5 डिग्री, भोपाल में 17.2 डिग्री, उज्जैन में 17.5 डिग्री, ग्वालियर में 18.2 डिग्री और जबलपुर में रात का पारा 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दूसरी तरफ, पृथ्वीपुर में दिन का तापमान 22.3 डिग्री तक आ गया। जबलपुर में 31.8 डिग्री, नर्मदापुरम में 31.7 डिग्री, मंडला में 31.6 डिग्री, नरसिंहगढ़ में 31.4 डिग्री और उमरिया में 31.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मंगलवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 16.0 डिग्री सेल्सियस शिवपुरी में रिकॉर्ड किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस जबलपुर में दर्ज किया गया।
/sootr/media/post_attachments/ee82732e-bf0.jpg)
मप्र का AQI, ओरछा की अच्छी रही हवा
मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के शहर ओरछा की हवा प्रदेश के अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं विदिशा शहर की हवा में काफी गिरावट देखने को मिली और यहां का एक्यूआई 183 दर्ज किया गया।
मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार ओरछा शहर की हवा सामान्य श्रेणी में रही जो प्रदेशभर में सबसे कम एक्यूआई दर्ज में सफल रही। यहां का Air Quality Index (AQI) लेवल 39 दर्ज हुआ। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो जबलपुर में 102, इंदौर में 144 और भोपाल में 179 दर्ज हुई।
एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर...
/sootr/media/post_attachments/aea03312-435.jpg)
एमपी का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर में डिप्रेशन सिस्टम बन चुका है। यह एक ट्रफ के साथ मध्य प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। इसके अलावा, अरब सागर में एक और चक्रवातिक सर्कुलेशन सिस्टम भी बन रहा है, जो एमपी की ओर आगे बढ़ रहा है।
इन बदलावों के कारण मध्य प्रदेश में अगले 3 दिनों तक बारिश, आंधी और गरज-चमक की संभावना बनी हुई है। 29 और 30 अक्टूबर को 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
6 नवंबर से बढ़ेगी ठंड!
मौसम विभाग के अनुसार, 6 नवंबर के बाद प्रदेश में ठंड बढ़ने की संभावना है। उत्तरी हिस्से में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस के लौटने पर बर्फबारी हो सकती है। इससे नवंबर के दूसरे सप्ताह से तापमान में गिरावट और ठंड का असर महसूस होगा।
ये भी पढ़ें...
मौसम पूर्वानुमान (29 अक्टूबर): उत्तरी-दक्षिणी एमपी में हल्की बारिश, दक्षिण भारत में तूफान की आशंका
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में कई सिस्टम एक्टिव, इन 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us