/sootr/media/media_files/2025/10/30/mp-weather-update-31-october-2025-10-30-23-27-58.jpg)
Photograph: (The Sootr)
MP Weather Report : मध्यप्रदेश में इस समय मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। अरब सागर में बने डिप्रेशन (Depression) और बंगाल की खाड़ी में सक्रिय गहरे डिप्रेशन (Deep Depression) के साथ उत्तर भारत के ऊपरी हिस्से में साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) सक्रिय है। इन तीन वेदर सिस्टम के असर से प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है।
प्रदेश के 25 जिलों में गुरुवार को बारिश दर्ज की गई। दतिया में 9 घंटे के भीतर डेढ़ इंच बारिश हुई। वहीं भोपाल सहित कई जिलों में बादल छाए रहे। यहां रिमझिम बारिश हुई, जिससे दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
बता दें कि प्रदेश से मानसून की आधिकारिक विदाई हो चुकी है, लेकिन मौसम विभाग ने 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। छतरपुर के नौगांव में तापमान घटकर 22.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
जबलपुर में सवा इंच, मलाजखंड में पौन इंच, जबकि गुना और मंडला में आधा इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई। ग्वालियर, सागर, रीवा, खजुराहो, टीकमगढ़ और उमरिया सहित कई जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के पांच प्रमुख बड़े शहरों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इंदौर में 16.5 डिग्री, भोपाल में 17.2 डिग्री, उज्जैन में 17.5 डिग्री, ग्वालियर में 18.2 डिग्री और जबलपुर में रात का पारा 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दूसरी तरफ, अमरकंटक में दिन का तापमान 21.7 डिग्री तक आ गया। नर्मदापुरम में 30.9 डिग्री, खंडवा में 30.5 डिग्री, खरगौन में 30.2 डिग्री, मंडला में 29.8 डिग्री और नरसिंहपुर में 29.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
गुरुवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस शिवपुरी में रिकॉर्ड किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस नर्मदापुरम में दर्ज किया गया।
/sootr/media/post_attachments/cd0dbccd-057.jpg)
मप्र का AQI, दमोह की अच्छी रही हवा
मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के शहर दमोह की हवा प्रदेश के अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं जबलपुर शहर की हवा में काफी गिरावट देखने को मिली और यहां का एक्यूआई 84 दर्ज किया गया।
मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दमोह शहर की हवा सामान्य श्रेणी में रही जो प्रदेशभर में सबसे कम एक्यूआई दर्ज में सफल रही। यहां का Air Quality Index (AQI) लेवल 39 दर्ज हुआ। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो भोपाल में 53, इंदौर में 67 और ग्वालियर में 69 दर्ज हुई।
एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर...
/sootr/media/post_attachments/47ffc321-b3b.jpg)
एमपी का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, साइक्लोन मोंथा अब लो डिप्रेशन में बदल चुका है, जबकि अरब सागर में एक नया डिप्रेशन बना हुआ है। इसके साथ ही, हरियाणा और राजस्थान की ओर ऊपरी हवा का चक्रवात और क्षोभमंडल में ट्रफ के रूप में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। हवा का रुख उत्तरी बना हुआ है, जिससे तापमान में गिरावट हो रही है। अगले दो-तीन दिन मौसम इसी तरह रहेगा और बादल, धुंध, कुहासा के साथ हल्की बारिश की संभावना भी बन सकती है।
इसके अलावा, 3 नवंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। यह विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय हवाओं में ट्रफ के रूप में 32°N अक्षांश के उत्तर में स्थित है, जिससे बारिश के आसार बढ़ गए हैं। इस दौरान उत्तरी छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, और निवाड़ी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इसके साथ ही, सिहोर, नर्मदापुरम, हरदा, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, मंदसौर, नीमच, मुरैना, श्योपुर, सतना, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, मंडला, बालाघाट, मैहर और पांढुर्णा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें...
मौसम पूर्वानुमान (31 अक्टूबर) : एमपी समेत उत्तर भारत में ठंडी हवा और बारिश की संभावना
MP Weather Update: 24 घंटे में प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
 Follow Us
 Follow Us