MP Weather Update: मध्यप्रदेश में कई सिस्टम एक्टिव, 19 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम

मध्य प्रदेश के शहरों में गर्मी का प्रभाव या तापमान कैसा रहा। देश में चलने वाली हवा से कहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई कहां बढ़ोतरी। वहीं, रोज प्रदेश में कैसी रही AQI। यही सब बताएंगे द सूत्र की इस रिपोर्ट में...

author-image
Manish Kumar
New Update
MP Weather Update 5 november

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP Weather Report : मध्यप्रदेश में इनदिनों मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। भोपाल में पिछले दो दिनों से लगातार तेज धूप देखने को मिली, जिससे गर्मी महसूस हुई। हालांकि, शाम के समय हल्की ठंडक महसूस हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल में अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहा।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आने वाले दिनों में रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है। इससे ठंड बढ़ेगी और सुबह-शाम ठंड का अहसास होगा। पिछले दिनों बादल छाए हुए थे, लेकिन अब वे पूरी तरह से छंट चुके हैं। दिन में धूप के कारण गर्मी बनी रहेगी, जबकि शाम ढलने पर ठंडी हवाएं असर दिखाने लगेंगी।

मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के पांच प्रमुख बड़े शहरों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इंदौर में 16.2 डिग्री, भोपाल में 20.0 डिग्री, उज्जैन में 12.5 डिग्री, ग्वालियर में 13.2 डिग्री और जबलपुर में रात का पारा 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दूसरी तरफ, उमरिया में दिन का तापमान 25.7 डिग्री तक आ गया। खजुराहो में 34.0 डिग्री, नर्मदापुरम में 33.9 डिग्री, सीहोर में 32.6 डिग्री, गुना में 32.0 डिग्री और पृथ्वीपुर में 31.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

मंगलवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रीवा में रिकॉर्ड किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 34.02 डिग्री सेल्सियस खजुराहो में दर्ज किया गया।


मप्र का AQI, मैहर की अच्छी रही हवा

मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के शहर मैहर की हवा प्रदेश के अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं सिंगरौली शहर की हवा में काफी गिरावट देखने को मिली और यहां का एक्यूआई 179 दर्ज किया गया।

मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मैहर शहर की हवा सामान्य श्रेणी में रही जो प्रदेशभर में सबसे कम एक्यूआई दर्ज में सफल रही। यहां का Air Quality Index (AQI) लेवल 82 दर्ज हुआ। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो इंदौर में 124, भोपाल में 116 और जबलपुर में 171 दर्ज हुई।

एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर...


एमपी का मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिस्से में साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। इसका असर प्रदेश के कुछ जिलों में देखने को मिल सकता है। दो दिन बाद मौसम साफ हो जाएगा और तापमान 30-32 डिग्री के आसपास रहेगा।

उत्तर से हवा आने की वजह से पारे में 2-3 डिग्री की गिरावट आएगी। यह दौर दूसरे सप्ताह तक चलेगा, फिर दिन-रातें ठंडी होने लगेंगी। 15 नवंबर के बाद तेज ठंड का दौर शुरू हो सकता है।

19 जिलों के लिए अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश के कई जिलों में छिटपुट बारिश का अलर्ट है। इन जिलों में भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, और नर्मदापुरम शामिल हैं। बाद में, हरदा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, और रतलाम भी प्रभावित हो सकते हैं।

उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, और अशोकनगर में भी हल्की बारिश हो सकती है। शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सतना, और उमरिया में मौसम खराब हो सकता है। कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, और मैहर जिलों में बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें... 

मौसम पूर्वानुमान (5 नवंबर) : मध्यप्रदेश में हल्की तो उत्तर-पश्चिमी भारत में तेज बारिश की चेतावनी

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव, 30 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम

मौसम विभाग एक्यूआई एमपी का मौसम पूर्वानुमान मौसम पूर्वानुमान मध्यप्रदेश Air Quality Index (AQI) aqi MP Weather update MP weather report MP weather
Advertisment