/sootr/media/media_files/2025/10/14/mp-weather-update-15-october-2025-10-14-23-34-06.jpg)
Photograph: (The Sootr)
MP Weather Report :मध्यप्रदेश से मानसून विदा हो चुका है, लेकिन प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को बारिश नहीं हुई। वहीं, 15 और 16 अक्टूबर को दक्षिणी क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। दूसरी तरफ, हवा के रुख बदलने से रात के तापमान में गिरावट आई है। भोपाल, इंदौर सहित कई शहरों में रात का तापमान 15-17 डिग्री तक पहुंच गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में हवा का रुख उत्तर पश्चिमी उत्तर पूर्वी दिशा में है, जिससे ठंडक महसूस हो रही है। तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव जारी रहेगा और ठंडक भी बनी रहेगी। दिवाली के आसपास तापमान में और थोड़ी गिरावट हो सकती है।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के पांच प्रमुख बड़े शहरों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इंदौर में 15.5 डिग्री, भोपाल में 15.8 डिग्री, उज्जैन में 18.5 डिग्री, ग्वालियर में 18.9 डिग्री और जबलपुर में रात का पारा 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दूसरी तरफ, पचमढ़ी में दिन का तापमान 25.6 डिग्री तक आ गया। खजुराहो में 34.2 डिग्री, बड़वानी में 32.7 डिग्री, नर्मदापुरम में 32.6 डिग्री, गुना में 32.5 डिग्री और पृथ्वीपुर में 32.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मंगलवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस राजगढ़ में रिकॉर्ड किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस नरसिंहगढ़ में दर्ज किया गया।
/sootr/media/post_attachments/41264a31-7bb.jpg)
मध्यप्रदेश का मानसून मीटर
सोमवार-मंगलवार को सिंगरौली, सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, जबलपुर, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा से भी मानसून की विदाई हो गई। इस साल मानसून 3 महीने 28 दिन तक सक्रिय रहा, जिसकी शुरुआत 16 जून को हुई थी।
इस बार मानसून की विदाई तीन चरणों में हुई है। सबसे पहले 12 जिलों से मानसून ने रुख किया, फिर लगभग 35 जिलों से इसकी विदाई हुई और सोमवार को यह पूरे प्रदेश से पूरी तरह रवाना हो गया।
ये भी पढ़ें... मौसम पूर्वानुमान (15 अक्टूबर) : एमपी में पारा गिरने से बढ़ेगी धुंध, केरल-बंगाल में हल्की बारिश
एमपी का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, 15 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
वहीं, 16 अक्टूबर को अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, डिंडौरी और बालाघाट में हल्की बारिश के आसार हैं। मध्यप्रदेश के बाकी जिलों में बारिश का अलर्ट नहीं है, यहां तेज धूप रहेगी।
ये भी पढ़ें... MP Weather Update: मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटे मौसम रहेगा सूखा, रात होगी सर्द, जानें आज का मौसम