MP Weather Today : मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। आज मौसम विभाग ने 20 से ज्यादा जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। आने वाले चार दिन यानी 5 अगस्त तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। हालांकि आज कई जिलों में भारी बारिश तो कई जिलों में मध्यम बारिश होने के आसार हैं।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
आज मध्य प्रदेश के पन्ना, दमोह, कटनी, उमरिया, मंडला, डिंडौरी और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, सिवनी, जबलपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और अनूपपुर में तेज बारिश के आसार हैं। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश, आंधी और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
अब तक 9 प्रतिशत ज्यादा बारिश
मध्य प्रदेश में अब तक 50.40% बारिश हो चुकी है। वहीं जिलों की बात करे तो सबसे ज्यादा बारिश सिवनी में 31.29 इंच हुई है। अब तक प्रदेश में ओवरऑल 9% बारिश ज्यादा हो चुकी है। पूर्वी हिस्से में 9% और पश्चिमी हिस्से में 16% ज्यादा पानी गिरा है
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें