/sootr/media/media_files/2025/08/26/mp-women-alcohol-consumption-controversy-2025-08-26-16-34-11.jpg)
Photograph: (The Sootr)
BHOPAL. मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान अब सियासी हलके में विवादों का कारण बन चुका है। पटवारी ने पहले कहा था कि मध्यप्रदेश की महिलाएं देश में सबसे अधिक शराब पीती हैं। उनका यह बयान उस समय आया जब वे राज्य में बढ़ती नशाखोरी, बेरोजगारी और कुपोषण जैसे मुद्दों पर भाजपा सरकार पर सवाल उठा रहे थे। इस पर पलटवार करते हुए भाजपा ने इस बयान को प्रदेश की करोड़ों महिलाओं का अपमान बताते हुए सोनिया गांधी से कांग्रेस अध्यक्ष को समझाने की बात की।
इसके बाद भी जीतू शांत नहीं हुए और उन्होंने आंकड़ों के साथ राज्य सरकार को घेरने की कोशिश की। साथ ही उन्होंने सीएम मोहन यादव से एक मांग कर दी। जीतू पटवारी ने सीएम से मांग करते हुए कहा कि वे प्रदेश के भविष्य को सुधारने और संवारने का ईमानदार प्रयास करें। यदि आप अपने मध्यप्रदेश को आबाद करने का आधार नहीं बन पा रहे हैं तो बर्बादी का बयान बनने से बचें।
जीतू का एक्स पर पोस्ट
मोहन बाबू,
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) August 26, 2025
मध्यप्रदेश में हाल के वर्षों में महिलाओं और युवाओं के बीच शराब के सेवन/लत में चिंताजनक वृद्धि देखी गई है, जिसका प्रमाण राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे (NFHS) और सरकारी रिपोर्ट्स में भी मिलता है!
✓ महिलाओं में शराब सेवन :
- NFHS-5 रिपोर्ट के अनुसार, राज्य की 1.6%… pic.twitter.com/TpBG4AN1RM
मध्यप्रदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि मध्यप्रदेश में हाल के वर्षों में महिलाओं और युवाओं के बीच शराब सेवन में चिंताजनक वृद्धि देखी गई है। यह स्थिति राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे (NFHS) और अन्य सरकारी रिपोर्टों में भी स्पष्ट रूप से दिखाई देती है।
महिलाओं में शराब सेवन
जीतू पटवारी के एक्स पोस्ट में कहा गया है कि NFHS-5 रिपोर्ट के अनुसार, मध्यप्रदेश की 1.6% महिलाएं शराब का सेवन करती हैं, जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 2.1% और शहरी क्षेत्रों में 0.6% महिलाएं शामिल हैं। 2015-16 (NFHS-4) के मुकाबले, ग्रामीण इलाकों में महिलाओं के शराब सेवन में वृद्धि हुई है। इसके अलावा, कई जिलों में महिलाएं शराब की अवैध बिक्री का विरोध कर रही हैं। हाल ही में, खरगोन में 100 से अधिक महिलाओं ने सड़क जाम कर विरोध किया। शराब की अवैध बिक्री, गुजरात के सीमावर्ती जिलों से अवैध परिवहन, घरेलू हिंसा और बढ़ते अपराध जैसे मुद्दे सामने आ रहे हैं। शराब के कारण छोटे बच्चों का उत्पीड़न भी बढ़ा है।
युवाओं में नशे की प्रवृत्ति
जीतू पटवारी ने इसके साथ ही पोस्ट में कहा है कि मध्यप्रदेश में पिछले दशक में शराब की खपत में 23% (IMFL) और 14% (बीयर) की वृद्धि हुई है। खासकर भोपाल और इंदौर जैसे शहरी केंद्रों में विदेशी शराब, मॉल्ट और वाइन की मांग में भी तेजी आई है।
सामाजिक और आर्थिक संकट
एमपी पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि शराब का सेवन केवल राजनीतिक विरोध नहीं, बल्कि यह एक गंभीर आर्थिक और सामाजिक मुद्दा बन गया है। गरीबी और बेरोजगारी जैसी समस्याओं के कारण शराब मप्र के भविष्य को नुकसान पहुंचा रही है। मुख्यमंत्री को इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और शराब पर काबू पाने के लिए ईमानदार प्रयास करने चाहिए। मध्यप्रदेश के युवाओं और महिलाओं को नशे से बचाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। शराब के बढ़ते प्रभाव पर काबू पाना प्रदेश के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए जरूरी है।
जीतू पटवारी का बयान
मध्य प्रदेश आज गरीबी और कुपोषण का गढ़ बन गया है,
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) August 25, 2025
ड्रग्स और बेरोजगारी ने युवाओं का भविष्य अंधेरे में धकेल दिया है!
📍भोपाल I #प्रेसवार्ताpic.twitter.com/IlKYpEsKcX
इससे पहले पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा था कि बीजेपी के शासन के कारण मध्यप्रदेश में महिलाओं का शराब पीने का प्रतिशत अन्य राज्यों के मुकाबले ज्यादा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब तक राज्य सरकार इस मुद्दे का गंभीरता से समाधान नहीं करती, तब तक प्रदेश में कोई भी विकास संभव नहीं हो सकता। पटवारी ने कहा, "हमने एक तमगा पाया है कि यहां की महिलाएं देश में सबसे ज्यादा शराब पीती हैं।" इस बयान के बाद भाजपा ने पटवारी को निशाना बनाते हुए उनकी आलोचना की और उनसे माफी की मांग की।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का पटवारी को जवाब
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा लाड़ली बहनों को शराबी बताना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 26, 2025
हरतालिका तीज के पावन पर्व के दिन बहनों का यह अपमान हमारी सरकार और पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को माफी मांगनी चाहिए और मध्यप्रदेश की बहनों को अपमानित करने वाले को… pic.twitter.com/XJ9nrSr0Xz
कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने पटवारी के बयान को शर्मनाक और अपमानजनक बताया। उन्होंने कहा कि तीज जैसे महिलाओं के पावन पर्व पर इस तरह का बयान देना पूरी तरह से अनुचित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पटवारी को तुरंत प्रदेश की बहनों से माफी मांगनी चाहिए और अगर वे पद पर बने रहते हैं, तो यह महिलाओं के सम्मान के खिलाफ होगा।
भाजपा ने पटवारी के बयान पर किया पलटवार
भाजपा ने पटवारी के बयान को महिलाओं का अपमान करार दिया। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि पटवारी का बयान प्रदेश की महिलाओं के प्रति नफरत और असम्मान को दिखाता है। उन्होंने कहा कि तीज के दिन इस तरह का बयान देना पूरी तरह से अनुचित है और पटवारी को तुरंत माफी मांगनी चाहिए। भाजपा ने इस बयान पर सोनिया गांधी से भी पटवारी को समझाने की अपील की है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
मध्यप्रदेश में शराबखोरी | मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव | एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी | बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा | महिलाओं का शराब पीना