/sootr/media/media_files/2025/03/28/2yeG4L6yBzgVnmqQtb2V.jpg)
मध्य प्रदेश में 5वीं और 8वीं कक्षा की बोर्ड पैटर्न परीक्षाओं के नतीजे शुक्रवार, 28 मार्च 2025 को जारी कर दिए गए। राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक हरजिंदर सिंह ने परीक्षा पोर्टल पर रिजल्ट बटन क्लिक कर परिणाम घोषित किया। इस साल 5वीं का परिणाम 92.70% और 8वीं का रिजल्ट 90.02% रहा है। दोनों ही कक्षाओं में पिछले साल की तुलना में 2 से 3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
परीक्षा परिणामों में एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी है। 5वीं में 94.12% छात्राएं पास हुई हैं, जबकि 91.38 फीसदी छात्र पास हुए हैं। ऐसे ही 8वीं में बालिकाओं का पासिंग प्रतिशत 91.72% और बालकों का 88.41% रहा। खास बात यह है कि जो छात्र इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं, उन्हें दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा। उन्हें केवल उसी विषय की परीक्षा देनी होगी, जिसमें वे अनुत्तीर्ण हुए हैं। इसकी पूरी प्रक्रिया जल्द जारी की जाएगी।
शहडोल और डिंडौरी का दबदबा
5वीं के नतीजों में शहडोल संभाग और डिंडौरी जिला अव्वल रहे। टॉप 10 संभागों में चंबल, नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर, रीवा, उज्जैन और सागर शामिल हैं। 8वीं में इंदौर संभाग और नरसिंहपुर जिला सबसे आगे रहे। टॉप जिलों में अलीराजपुर, डिंडौरी, झाबुआ, बालाघाट, अनूपपुर, सीहोर, छिंदवाड़ा, बड़वानी और मंडला भी शामिल हैं।
खबर यह भी...MP Board 5th-8th 2025 Result Out : 5वीं-8वीं रिजल्ट जारी, इस लिंक या QR से करें चेक
लाखों छात्रों ने देखा रिजल्ट
नतीजे घोषित होते ही राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट पर छात्रों और अभिभावकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। एक ही मिनट में 70 हजार से ज्यादा लोगों ने अपना रिजल्ट देखा। सुचारू व्यवस्था के चलते बिना किसी रुकावट के लाखों छात्रों ने आसानी से अपना परिणाम देखा और डाउनलोड किया।
23 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा
इस बार परीक्षा में 1 लाख 12 हजार से ज्यादा स्कूलों के करीब 23 लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। इनमें 95 हजार से ज्यादा स्कूल ग्रामीण और 16 हजार से अधिक स्कूल शहरी क्षेत्रों के थे।
लीक-प्रूफ और पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया
परीक्षा की पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए हर जिले के लिए अलग-अलग प्रश्नपत्र तैयार किए गए थे। परीक्षा के लिए 12,623 परीक्षा केंद्र बनाए गए, वहीं 322 मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की गई।
खबर यह भी...MP Board: 10वीं-12वीं की दूसरी परीक्षा की शुल्क को लेकर छात्रों में भ्रम
कब हुआ था आयोजन
इन परीक्षाओं का आयोजन 24 फरवरी से 5 मार्च के बीच किया गया था, जिसमें कक्षा 5वीं के लिए 11 लाख 17 हजार और कक्षा 8वीं के लिए 11 लाख 68 हजार से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। कुल मिलाकर करीब 22 लाख 85 हजार विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया था और इस प्रक्रिया में 1 लाख 19 हजार से अधिक मूल्यांकनकर्ताओं ने अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि की थी।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
- आधिकारिक वेबसाइट www.rskmp.in/result.aspx पर जाएं।
- "MP Board Class 5th Result 2025" या "MP Board Class 8th Result 2025" के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर या समग्र आईडी दर्ज करें।
- रिजल्ट देखने के लिए जानकारी सबमिट करें और रिजल्ट डाउनलोड करें।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक