ESB प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 में डिप्लोमा और सिलेबस दो मुद्दों ने उलझाया

एमपी टीईटी वर्ग-3 परीक्षा में उम्मीदवारों को दो प्रमुख समस्याएं हैं। डिप्लोमा का रिजल्ट समय पर न आना और सिलेबस का बदलना। उम्मीदवारों ने सरकार से मांग की है कि...

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
MPesb-primary-teacher-eligibility-exam-class-3-diploma-syllabus-issue
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) भोपाल द्वारा इस बार प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 (MP TET वर्ग-3) चयन परीक्षा का विज्ञापन जारी हुआ है। इसमें इस बार 13 हजार 89 पद निकले हैं, जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग के 1150 और 2939 जनजातीय विभाग के हैं। इतनी भर्ती निकलने के बाद भी इसमें हजारों उम्मीदवार दो कारणों के चलते चिंता में हैं और निराश हैं।

पहली चिंता- डीएलएड का डिप्लोमा हाथ में हो

विभाग द्वारा इसमें जो चयन के लिए पात्रता रखी गई है। इसमें विविध नियमों के साथ ही एक लाइन नियम में यह भी है कि प्राथमिक शिक्षा में दो साल का डिप्लोमा डीएलएड आवेदन भरने की तारीख के समय हाथ में होना चाहिए। यानी रिजल्ट आकर उम्मीदवार के पास वह डिप्लोमा मौजूद हो।

अब इसमें समस्या यह है कि इसके अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा हो चुकी है लेकिन अभी इसका रिजल्ट नहीं आया है, यानी इन उम्मीदवारों के पास डिप्लोमा हाथ में नहीं है। ऐसे में यह आवेदन की अंतिम तारीख जो 1 अगस्त है, उस तारीख के पहले रिजल्ट आना जरूरी है। ऐसा नहीं होने पर हजारों उम्मीदवार इस परीक्षा से ही बाहर हो जाएंगे।

उम्मीदवारों का तर्क है कि विविध परीक्षा जैसे राज्य सेवा परीक्षा, संघ लोक सेवा आयोग में भी अंतिम सेमेस्टर वाले भर्ती परीक्षा देने योग्य होते हैं, इसमें अंतिम चयन के समय डिग्री अनिवार्य होती है। ऐसे में इसमें भी यह सुधार होना चाहिए कि जब अंतिम चयन होता है तब उस दिनांक तक डिप्लोमा हाथ में होने की बात होना चाहिए, लेकिन आवेदन के पहले यह होने से हजारों लोग बाहर हो जाएंगे।

उम्मीदवारों की मांग है कि या तो रिजल्ट आकर डिप्लोमा होने की शर्त बदली जाए या फिर आवेदन की तारीख आगे बढ़ाई जाए जिससे हमारा रिजल्ट आ सके।

खबर यह भी...मध्य प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक के पद पर निकली बंपर भर्ती, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन

परीक्षा के पहले बदल दिया सिलेबस

उधर परीक्षा के पहले ही सिलेबस बदल दिया गया है। अभी तक जो सिलेबस होता था उसके अनुसार ही उम्मीदवार तैयारी कर रहे थे। अब जब हाल में ईएसबी ने इसका विज्ञापन जारी किया तो सिलेबस बदल दिया। वहीं परीक्षा की संभावित तारीख 31 अगस्त से दो पालियों में होना बताया गया है। ऐसे में उम्मीदवारों का कहना है कि मात्र दो माह में वह नए सिलेबस से तैयारी कैसे करें। इसके लिए या तो सिलेबस को यथावत रखा जाए या फिर परीक्षा आयोजन की तारीख आगे बढ़ाई जाए जिससे तैयारी के लिए समय मिल सके।

उम्मीदवारों के हक में विधायक ने की मांग

इस मामले में मानपुर विधायक हीरालाल अलावा ने मांग की है कि-

मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (MP TET वर्ग-3) की चयन परीक्षा को लेकर छात्रों में भारी रोष है। परीक्षा से महज 50 दिन पहले पूरा सिलेबस बदल देना किसी अन्याय से कम नहीं। वर्षों से तैयारी कर रहे हजारों छात्रों के सपनों पर यह सरकार और ईएसबी की लापरवाही से किया गया सीधा प्रहार है।

छात्रों का कहना है कि पुराने सिलेबस पर कोचिंग, किताबें और समय निवेश किया गया, लेकिन अब साइंस, सोशल साइंस, एडवांस मैथ और इंग्लिश जैसे विषय जोड़कर परीक्षा को 12वीं स्तर की कठिनाई तक पहुंचा दिया गया। ऐसे में न नए संसाधनों का पैसा है, न पर्याप्त समय।

इसी के साथ D.El.Ed. के वे छात्र जो प्रथम वर्ष पास कर चुके हैं और TET क्लियर कर चुके हैं, लेकिन सेकेंड ईयर का रिजल्ट अगस्त–सितंबर में आएगा, वे 1 अगस्त से शुरू हो रहे फॉर्म भरने से वंचित रह जाएंगे। ये दोहरी मार है – एक तरफ सिलेबस झटका, दूसरी तरफ पात्रता का फंदा। हम सरकार और ईएसबी से मांग करते हैं: या तो पुराना सिलेबस बहाल किया जाए, या फिर परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई जाए और D.El.Ed. छात्रों के लिए फॉर्म भरने की विशेष व्यवस्था की जाए।

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢

🔃🤝💬

mp tet exam | Mp latest news | mp teacher vacancy | mp teacher vacancy latest news | मध्य प्रदेश न्यूज

कर्मचारी चयन मंडल मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश mp teacher vacancy latest news mp teacher vacancy Mp latest news mp tet exam MP TET TET मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा