MPPSC 2024 की प्री EXAM 23 जून को: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( MPPSC ) द्वारा रविवार 23 जून को राज्य सेवा एवं वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रदेशभर के सभी 55 जिला मुख्यालयों पर एक साथ आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा का पहला सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा दोपहर 2:15 से दोपहर 4:15 तक रहेगा।
ऐसा रहेगा परीक्षा कक्ष में प्रवेश का समय
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा के प्रथम सत्र में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को कक्ष में प्रातः 09:30 से प्रवेश की अनुमति होगी। परीक्षार्थियों के कक्ष में प्रवेश के बाद प्रातः 09:45 बजे से 10 बजे तक का समय ओएमआर के वितरण और प्रविष्टियों के लिए होगा। वास्तविक परीक्षा समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक का रहेगा। द्वितीय सत्र में परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में दोपहर 01:45 से प्रवेश की अनुमति होगी। परीक्षार्थियों के कक्ष में प्रवेश के बाद दोपहर 02:00 से 02:15 बजे तक का समय ओएमआर के वितरण और प्रविष्टियों के लिए होगा। वास्तविक परीक्षा समय दोपहर 02:15 से 04:15 बजे तक रहेगा।
इन वस्तुओं का परीक्षा कक्ष में ले जाना रहेगा वर्जित
परीक्षा में परीक्षार्थी अपने कपड़ों, कफलींक, धूप का चश्मा, जूते-मोजे, हाथ के बैंड/हाथ में बंधे बंधन के साथ ही कई प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग करते पाए जाते हैं। परीक्षा में किसी इलेक्ट्रानिक डिवाइस के उपयोग को रोकने के लिए परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश करना वर्जित होगा। हालांकि, परीक्षार्थी चप्पल और सैंडल पहनकर आ सकते हैं। चेहरे को ढंक कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा।
इतने पदों के लिए हो रही परीक्षा
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा के लिए मात्र 110 पद है, वहीं राज्य वन सेवा के लिए केवल 14 पद ही है। राज्य सेवा में डिप्टी कलेक्टर के 15, डीएसपी के 22 पद, 7 पद अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त व अन्य पद है। इंदौर में 33 हजार उम्मीदवार इसमें शामिल होंगे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक