इंदौर सहित पूरे प्रदेशभर के छात्रों के लिए एमपी पीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा के बाद उसकी आंसर की जारी कर दी। इसमें आपत्ति लगाने के लिए छात्र जैसे ही आवेदन कर रहे हैं तो सर्वर ही ठीक से काम नहीं कर रहा है। वे पैसे जमा करके आपत्ति लगा भी देते हैं तो उन्हें आवेदन क्रमांक तक नहीं मिल पा रहा है। वहीं, आपत्ति लगाने की आखिरी तारीख 23 जून 2025 है। ऐसे में उनको डर सता रहा है कि वे कल तक कैसे आपत्ति लगा पाएंगे।
यह है पूरा मामला
एमपी पीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पदों पर भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन 1 जून 2025 को किया गया था। उसके बाद विभाग ने आंसर की जारी कर दी है। इसके कुछ दिन बाद आंसर की पर आपत्ति दर्ज करवाने के लिए विभाग ने एमपी ऑनलाइन पर विंडो खाेल दी। इसके तहत जिस भी अभ्यर्थी को आपत्ति हो तो वह एक निर्धारित शुल्क जमा करके अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है। उसमें आपत्ति दर्ज करवाने की आखिरी तारीख 23 जून 2025 है। अब इसमें आपत्ति दर्ज करवाने के लिए छात्र परेशान हो रहे हैं, क्याेंकि उन्हें काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
हिंदी के छात्र जब आपत्ति दर्ज करने के लिए लिख रहे हैं तो सॉफ्टवेयर हिंदी का फॉन्ट नहीं ले रहा है। ऐसे में उन्हें गूगल ट्रांसलेट करके आपत्ति में विवरण भरना पड़ रहा है।
– आपत्ति दर्ज करवाने के बाद फीडबैक भी नहीं मिल पा रहा है।
– फॉर्म भर रहे हैं तो पब्लिकेशन का नाम हिंदी में नहीं लिख पा रहे हैं।
– पूरा फॉर्म भरने के बाद जब वे फीस भरकर सबमिट कर रहे हैं तो फिर पैसे तो कट रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई आवेदन क्रमांक नहीं मिल रहा है।
– आपत्ति दर्ज करवाने के बाद छात्रों को कोई रसीद भी नहीं मिल रही है, जिससे उनके पास यह जानकारी रहे कि उन्होंने आपत्ति दर्ज करवाई है।
– अगर छात्र किन्हीं दो प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज करवा देते हैं फिर फॉर्म सबमिट कर देते हैं। इसके बाद उन्हें किसी और प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करवाने के लिए लॉगइन करना हो तो वे नहीं कर पा रहे है। उस समय उनसे आवेदन क्रमांक पूछा जा रहा है, जबकि आवेदन क्रमांक तो उन्हें मिल ही नहीं रहा है।
– पेमेंट होने के बाद भी फाइनल रसीद डाऊनलोड नहीं हो रही है।
– आवेदन क्रमांक नहीं मिलने से वे दूसरी बार लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं।