MPPSC के उम्मीदवारों ने दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी

MPPSC मेंस 2023 की परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार से चल रहा उम्मीदवारों का आंदोलन मंगलवार रात को खत्म हो गया। उम्मीदवारों ने आयोग को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।

author-image
Ujjwal Rai
New Update
mppsc

MPPSC के उम्मीदवारों का आंदोलन फिलहाल स्थगित

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MPPSC के उम्मीदवारों ने आयोग को दिया अल्टीमेटम

MPPSC मेंस 2023 की परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार से चल रहा उम्मीदवारों का आंदोलन मंगलवार रात को खत्म हो गया। उम्मीदवारों की ओर से पुलिस ने देर रात उनका ज्ञापन लिया। लेकिन उम्मीदवारों ने इस दौरान शर्त रखी हैं और आयोग को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। दरअसल, अभी तक आयोग के पास उम्मीदवारों की मांगों का ज्ञापन पहुंचा ही नहीं था। क्योंकि उम्मीदवार यह मांग कर रहे थे के चेयरमैन, सचिव बाहर आकर उनसे मिले और ज्ञापन लें, साथ ही लिखित में आश्वासन दें कि मांग मानी जाएगी। लेकिन संवैधानिक संस्था होने के नाते यह उपयुक्त नहीं था कि चेयरमैन बाहर आते। हालांकि आयोग से उप सचिव मैडम दो बार आईं और बात की लेकिन वह भी लिखित आश्वासन देने की स्थिति में नहीं थी, जिसके चलते चर्चा विफल रही। अब पुलिस के माध्यम से आयोग के पास यह ज्ञापन पहुंचेगा। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या आयोग मेंस की तारीख आगे बढ़ाएगा, जिसके लिए उम्मीदवारों ने सड़क पर ही 34 घंटे तक प्रदर्शन किया। फिलहाल अभी तक आयोग इन मांगों पर विचार ही नहीं कर रहा था क्योंकि उनके पास मांगपत्र ही नहीं था। अब मांगपत्र पहुंचा है तो माना जा रहा है कि आयोग इस मामले में आपस में एक बार चर्चा कर सकता है। हालांकि इसके सात दिन पहले जब द सूत्र ने आयोग से बात की थी तब साफ था कि आगे कोई विंडो नहीं है और इसे आगे बढ़ाया जो पूरा परीक्षा शेड्यूल बिगड़ जाएगा, इसलिए तारीख नहीं बढ़ेगी। अब नए परिदृश्य और आंदोलन को देखते हुए आयोग एक-दो दिन में इस पर नए सिरे से विचार कर सकता है। हालांकि स्थितियां वही हैं। 

ये वीडियो भी देखें...

Indore Students Protest | बेपरवाह अफसर, ज़िद्दी अभ्यर्थी | 35 घंटे से ज्यादा से प्रदर्शन जारी| MPPSC

Kamalnath के BJP में शामिल होने को लेकर Kailash Vijayvargiya ने दिया बड़ा बयान

MPPSC के बाहर प्रदर्शन कर रहे उम्मीदवारों से मिली The Sootr की टीम

RBI ने Paytm पेमेंट्स को लेकर जारी की Guidelines | 1 मार्च से बदल जाएंगे ये नियम

MPPSC mppsc-2023-pre-exam-resul mppsc-2023-pre-exam