INDORE. मप्र लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) मेन्स 2023 मामले में चौंकाते हुए सोमवार (30 दिसंबर) को रिजल्ट जारी कर दिया। जबकि इस मामले में 7 जनवरी को सुनवाई होना थी। इस मामले में दो बार एजी कोर्ट में पहले कह चुके थे कि हम रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया में हैं, लेकिन जारी नहीं हुआ था। लेकिन एजी और आयोग के बीच में हुई विधिक चर्चा के बाद इसे जारी करने का फैसला हो गया और बना हुआ रिजल्ट घोषित कर दिया गया।
/sootr/media/post_attachments/dc9ff9dc-4b2.png)
इतने उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए चुने गए
इस परीक्षा की मेंस मार्च 2023 में हुई थी। कुल 229 पद है, जिसके लिए कुल 800 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया है। इसमें 87 फीसदी मूल रिजल्ट में कुल 224 पद है जिसके लिए 659 उम्मीदवार चयनित हुए हैं और 12 फीसदी कोटे में 25 पद है जिसके लिए 141 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया है। यह इंटरव्यू पहले ही जुलाई 2025 के लिए शेड्यूल किए गए हैं।
इसके पहले हाईकोर्ट में लगातार सुनवाई बढ़ रही थी
इसके पहले हाईकोर्ट ने मई 2024 में इस मामले में दो सवालों को गलत बताते हुए रिजल्ट रिवाइज्ड के लिए कहा था। इस पर आयोग को रिट अपील में स्टे मिल गया था। इसके बाद यह सुनवाई तभी से जारी थी, इसके चलते रिजल्ट रूका हुआ था। इस मामले में दिसंबर में हुई लगातार सुनवाई में दो बार एजी प्रशांत सिंह ने रिजल्ट को लेकर कहा था कि हम इस प्रोसेस में हैं। लेकिन आयोग और एजी के बीच में चर्चा नहीं हुई थी। लेकिन हाल ही में आयोग और एजी के बीच में विधिक चर्चा हुई और इसमें तय हुआ कि आयोग को रिट अपील में स्टे मिला हुआ है ऐसे में वह रिजल्ट जारी कर सकता है। इसे लेकर पहले ही बात हो रही थी क्योंकि आयोग इसी के साथ हुई राज्य वन सेवा 2023 की मेंस का रिजल्ट जारी करने के साथ ही इंटरव्यू भी ले चुका था।
राज्य वन सेवा 2023 का अंतिम रिजल्ट किसी भी समय
उधर पीएससी ने 20 दिसंबर को ही राज्य वन सेवा 2023 के इंटरव्यू समाप्त किए हैं। इसका रिजल्ट 31 दिसंबर से पहले देने की कोशिश है। माना जा रहा है यह रिजल्ट तैयार है और किसी भी समय आयोग द्वारा इस अपलोड कर दिया जाएगा। अब इसमें आय़ोग देरी नहीं करना चाहता है।
राज्य सेवा 2025 का भी नोटिफिकेशन आएगा
वहीं साथ ही साल खत्म होने से पहले आयोग राज्य सेवा परीक्षा 2025 का भी नोटिफिकेशन जारी करेगा। इन सभी को लेकर आयोग में वर्किंग डे शुरू होते ही जमकर हलचल है और यह भी किसी भी समय अपलोड किया जा सकता है। पीएससी चेयरमैन डॉ. राजेश लाल मेहरा खुद इन बातों को मॉनिटरिंग कर रहे हैं और वह सभी प्रक्रिया जल्द से जल्द चाहते हैं। पीएससी ओएसडी डॉ. रविंद्र पंचभाई ने कहा कि आयोग लगातार प्रक्रिया और काम में हैं, जल्द ही वन सेवा 2023 रिजल्ट और 2025 का नोटिफिकेशन होगा।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें