MPPSC से कब आएंगे 6 और 12 पद की परीक्षाओं के रिजल्ट, खुद आयोग नहीं जानता

MPPSC की कार्यशैली को लेकर उम्मीदवारों में आक्रोश बढ़ गया है। आयोग के द्वारा परीक्षाओं के रिजल्ट रोके जाने से युवा निराश हैं। आयोग की कथनी-करनी में फर्क और प्रदर्शन पर पुलिस केस दर्ज होने के कारण युवाओं में गुस्सा है।

author-image
Sanjay gupta
New Update
mppsc-exam-results-6-12-posts

बाएं से दाएं- MPPSC सचिव प्रबल सिपाहा, चेयरमैन डॉक्टर राजेश लाल मेहरा Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. पीएससी के खिलाफ युवा क्यों आक्रोशित होते हैं, इनकी परीक्षाओं से मोह भंग होकर उम्मीदवारों की संख्या में क्यों इतनी कमी हो गई है। इसका सीधा जवाब है आयोग की कार्य़शैली। हालत यह है कि आयोग को नहीं पता कि वह दो-तीन महीने पहले हो चुकी परीक्षाओं के रिजल्ट क्यों रोके हुए हैं। इसे अब क्या कहेंगे। कभी कहा जाता है कि बस अगले सप्ताह रिजल्ट आ रहे हैं और फिर ऐनवक्त पर कहा जाता है कि तकनीकी समस्या है और फिर कहा जाता है कुछ कारण है लेकिन बता नहीं सकते। अरे क्यों नहीं बता सकते भाई, घर की संस्था थोड़ी है, संवैधानिक संस्था है। लेकिन युवा करें तो क्या करें, आयोग उनकी बात सुनता नहीं है और प्रदर्शन करो तो पुलिस में केस दर्ज करा दिया जाता है और पूरी पुलिस लग जाती है अपराधी घोषित कर जेल भेजने के लिए। 

इन परीक्षाओं की बात कर रहे हैं हम, जिसमें गिनती के पद

  1. हैंडलूम परीक्षा में केवल 6 पद है और मात्र 23 उम्मीदवार। इंटरव्यू 10 मार्च को हो चुके हैं। लेकिन रिजल्ट के इंतजार में 35 दिन से ज्यादा हो चुके हैं। रिजल्ट कब कोई जवाब नहीं, अब कहा गया है कि तकनीकी वजह है, लेकिन जल्द आएंगे, आय़ोग लगातार लगा हुआ है। 
  2. राज्य वन सेवा 2024 में केवल 12 पद है, उम्मीदवार केवल 40, इसके इंटरव्यू खत्म हुए महीना भर हो चुका है, रिजल्ट का पता नहीं।
  3. इसी तरह असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2022 के हिंदी, अंग्रेजी, हिस्ट्री इन सभी के इंटरव्यू हुए लंबा समय हो गया है। हिंदी के 31 जनवरी को तो इतिहास के 21 फरवरी को इटंरव्यू हो चुके हैं, यानी दो से लेकर तीन महीने का समय, लेकिन रिजल्ट का पता नहीं
  4. आईटीआई के इंटरव्यू हो चुके हैं लेकिन इसमें तो कारण साफ है कि हाईकोर्ट में केस है, लेकिन इसमें भी कोई यह बात नहीं रख रहा है कि रिजल्ट जारी करने दिए जाएं।

धीरे-धीरे रिजल्ट आने की दे रहे दुहाई

उधर आयोग की ओर से लगातार यही दुहाई दे रहे हैं कि हम काम कर रहे हैं और धीरे-धीरे करके जो रिजल्ट बन रहे हैं, वह लगातार दे रहे हैं। वहीं जब उम्मीदवारों ने रूके रिजल्ट को लेकर सचिव प्रबल सिपाहा को फोन किए तो उम्मीदवारों ने बताया कि टका सा जवाब दे दिया, जब आएगा दे दिया जाएगा, रिजल्ट के लिए कोई तय टाइमलाइन नहीं होती है। क्यों नहीं होती है सर, इसका भी जवाब दीजिए, यह संवैधानिक संस्था है, व्यक्तिगत संस्था नहीं है, रिजल्ट तो देना होगा।

thesootr links

mp news hindi | MPPSC | mppsc results | mppsc results pending | Indore News 

Indore News mppsc results pending mppsc results MPPSC mp news hindi