इंदौर में MPPSC के बाहर विरोध प्रदर्शन करने वालों पर थाने में केस दर्ज

मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने पीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ संयोगितागंज थाने में प्रतिबंधात्मक धारा के तहत केस दर्ज किया है।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
Indore Police registered a case against PSC office protest at Sanyogitaganj police station

Indore Police registered a case against PSC office protest at Sanyogitaganj police station Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Indore : मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने वालों पर संयोगितागंज थाने में पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धारा में केस दर्ज किया है। हालांकि खबर यह भी थी कि भंवरकुआं पुलिस थाने  भी केस हुआ है लेकिन भंवरकुआं टीआई राजकुमार यादव ने द सूत्र को बताया कि उनके थाने में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। 

इनके खिलाफ किया गया केस

एसीपी संयोगितागंज तुषार सिंह ने द सूत्र को इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि आंदोलन में शामिल कोचिंग संचालकों और आंदोलन का नेतृत्व करने वालों पर ही केस हुआ है किस बच्चे पर यह केस नहीं किया गया है। यह केस भी तब हुआ जब बैठक में सभी बातों पर सहमति बन गई थी और आंदोलन शनिवार रात को खत्म होना था। लेकिन सहमति के बाद भी फिर रात को इनके द्वारा आंदोलन नहीं खत्म करने की बात कही तो यह प्रतिबंधात्मक धारा में आता है और फिर इसमें केस दर्ज किया गया।

ये खबर भी पढ़ें...

MPPSC के बाद OBC महासभा और वेटिंग शिक्षकों ने खोला मोर्चा | क्या करेगी सरकार

MPPSC के छात्रों से मिलने के बाद क्या बोले हैं CM Mohan Yadav | आ गया सामने

एनईवाययू वालों और कोचिंग संचालकों पर केस

बताया गया है कि यह केस प्रतिबंधात्मक धारा के उल्लंघन पर है, जिसमें सीपी द्वारा जारी आदेश कि बिना मंजूरी घेराव, धरना, प्रदर्शन प्रतिबंध है उसका उल्लंघन किया गया है। इस मामले में एनईवाययू के राधे जाट, रंजीत किशनवंशी के साथ ही प्रशांत राजावत, गोपाल प्रजापति, अरविंद भदौरिया, कुलदीप सरकार आदि शामिल है।

MPPSC Indore Police registered
MPPSC Indore Police registered Photograph: (the sootr)

रविवार को सीएम से मिले थे

पीएससी के बाहर बुधवार सुबह 11 बजे से प्रदर्शन शुरू हुआ जो रविवार अलसुबह चार बजे खत्म हुआ। इसके बाद सीएम से मुलाकात तय हुई और प्रतिनिधिमंडल ने सीएम डॉ, मोहन यादव से भोपाल में जाकर मुलाकात की और बातों पर सहमति भी बनी। इसमें 87 फीसदी की कॉपियां दिखाने, प्री में गलतियां नहीं हो, इटंरव्यू में सुधार हो आदि मांगों के समिति बनाने जैसी मांगों पर सहमति बनी। सीएम से मिलने वाले राट, रंजीत, कुलदीप इन सभी पर केस हुआ है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News Indore News इंदौर न्यूज एमपीपीएससी MPPSC News इंदौर एमपीपीएससी mppsc mppsc news 2024