मप्र लोक सेवा आयोग ( पीएससी ) की राज्य सेवा परीक्षा 2024 मेंस 26 अक्टूबर को खत्म हो गई है और इसमें करीब तीन हजार उम्मीदवार शामिल हुए थे। इसमें कॉपियों का वैल्यूशन दिवाली के बाद ही शुरू कर दिया जाएगा। इसका रिजल्ट भी जल्द दिया जाएगा, लेकिन राज्य सेवा परीक्षा 2023 के रिजल्ट को लेकर अभी भी स्थिति साफ नहीं है।
2024 का रिजल्ट कब तक
राज्य सेवा परीक्षा 2024 की मेंस के रिजल्ट के लिए कॉपियों का वैल्यूशन चार नवंबर से ही शुरू हो रहा है।इसमें करीब दो महीने का समय लगेगा, आयोग ने 45 दिन में वैल्यूशन पूरा कराने का लक्ष्य रखा है बाकी रिजल्ट बनाने में समय, यानी दिसंबर अंत तक ही रिजल्ट देने की कोशिश की जा रही है। इसका सबसे बड़ा कारण उम्मीदवार कम है।
साल 2023 का रिजल्ट कब ?
राज्य सेवा परीक्षा 2023 मेंस 16 मार्च को खत्म हुई थी और अभी तक इसका रिजल्ट जारी नहीं हुआ है। इसका कारण है इसकी प्री के दो सवालों की आंसर की हाईकोर्ट ने गलत ठहरा दी है, हालांकि आयोग ने स्टे लिया है और इस पर सुनवाई जारी है। इसमें अब अगली सुनवाई 14 नवंबर को होना है। आयोग ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है, हालांकि कॉपियों का वैल्यूशन पूरा हो चुका है और रिजल्ट भी तैयार है लेकिन हाईकोर्ट के केस के चलते आयोग ने चुप्पी साधी है।
लेकिन इसी प्री के आधार पर हुई राज्य वन सेवा मेंस 2023 का रिजल्ट आ चुका है और आगे की प्रक्रिया भी आयोग ने शुरू कर दी है। उम्मीदवार यह भी सवाल पूछ रहे हैं कि जब उन्हीं सवालों के आधार पर बने रिजल्ट से वन सेवा की मेंस हो सकती है और रिजल्ट आ सकता है तो फिर राज्य सेवा का क्यों नहीं आ सकता है? यह सवाल भी द सूत्र ने आयोग से पूछा लेकिन इस पर भी कोई जवाब नहीं है, आयोग ने चुप्पी साध रखी है।
फिर इंटरव्यू कब किसका होगा ?
अभी तो राज्य सेवा परीक्षा 2022 जिसमें 457 पद है, उसके इंटरव्यू नवंबर से होना है। जो दिसंबर अंत तक चलेंगे और माना जा रहा है कि दिसंबर अंत या जनवरी के पहले सप्ताह में ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद आयोग ने 2023 के इंटरव्यू मार्च-अप्रैल में शेड्यूल किए हुए हैं, लेकिन यह इसके मेंस रिजल्ट पर तय करेगा पहले वह तो जारी हो। उधर 2024 की मेंस का भले ही रिजल्ट आ जाए, लेकिन इसके इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों का लंबा इंतजार करना होगा।
कैलेंडर दिसंबर में ही
उधर राज्य सेवा परीक्षा 2025 को लेकर अभी एक-दो विभागों की ही पद रिक्त आई है वह भी बेहद कम। ऐसे में अभी आयोग इंतजार कर रहा है और परीक्षा कैलेंडर दिसंबर में ही जारी करने की संभावना अधिक है। इसी दौरान आयोग राज्य सेवा परीक्षा 2025 की भी विज्ञप्ति जारी कर देगा। माना जा रहा है कि राज्य सेवा परीक्षा 2025 प्री फरवरी-मार्च 2025 के दौरान आयोजित हो सकती है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक