/sootr/media/media_files/Iq5cJPQMhETisXvfYPL3.jpg)
INDORE. मप्र लोक सेवा आयोग ( पीएससी ) राज्य सेवा परीक्षा 2024 का पहला पेपर सामान्य अध्ययन वन ( Paper General Studies Forest ) दोपहर 12 बजे रविवार को संपन्न हो गया है। पेपर लीक की आशंका के बीच अभ्यर्थियों ने यह पेपर दिया। पेपर का इस बार का स्तर बीते बार से बेहतर बताया जा रहा है।
कटऑफ की क्या है स्थिति ?
अभ्यर्थियों से बात करने के बाद संभावना जताई जा रही है कि यदि पद (110) इतने ही रहते हैं तो फिर अनारक्षित के लिए कटऑफ 85 तक छूट सकता है। यदि पद बढ़ते हैं तो यह 80 तक आ सकता है। यह पदों की संख्या पर निर्भर करता है। क्योंकि प्री में पद के 20 गुना अभ्यर्थियों को और जो कटऑफ अंक पर आता है, उन सभी को मेंस के लिए पास माना जाता है। यानि 110 पद के हिसाब से करीब ढाई हजार उम्मीदवार ही मेंस के लिए पास घोषित होंगे। वहीं परीक्षा के लिए 1.83 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन जमा कराए हैं।
दूसरे पेपर के अंक मेरिट के लिए नहीं
दोपहर सवा दो से सवा चार बजे तक एक और पेपर होना है। लेकिन पेपर टू केवल क्वालिफाइंग है इससे मेंस के लिए कटऑफ नहीं बनता है। हालांकि राज्य वन सेवा के लिए बैठे उम्मीदवारों के लिए दोनों ही पेपर के अंकों के आधार पर मेरिट तय की जाती है। इसलिए राज्य वन सेवा के लिए यह पेपर भी अहम है, लेकिन राज्य वन सेवा में भी पद की स्थिति निराशाजनक है और मात्र 14 ही पद है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक