निगम घोटाले के आरोपी रामेश्वर ने जेल से आकर दिया पेपर, देखें वीडियो

150 करोड़ के नगर निगम घोटाले के आरोपी रामेश्वर परमार प्री परीक्षा दे दी है। उसने जेल से आकर इल्वा स्कूल में एग्जाम दिया है। उस पर आरोप है कि बिना फाइल चेक किए ठेकेदारों से सांठगांठ कर बिल भुगतान के लिए फाइल पास की।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
Rameshwar Parmar
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राज्य सेवा प्री देगा रामेश्वर : मप्र लोक सेवा आयोग ( MPPSC ) की राज्य सेवा परीक्षा प्री  2024 में 150 करोड़ के नगर निगम घोटाले के आरोपी रामेश्वर परमार ने प्री दे दिया है। उसने जेल से आकर इल्वा स्कूल में एग्जाम दिया है। 

कस्टडी में लेकर जाएगी पुलिस

जस्टिस वीके सराफ की कोर्ट में परमार की याचिका पर सुनवाई हुई थी। इसमें हाईकोर्ट ने आदेश दिए था कि आरोपी को 23 जून को परीक्षा सेंटर पर जेल अधिकारी पूरी कस्टडी में लेकर जाएं और उसे परीक्षा देने की मंजूरी दी जाती है। आरोपी ने इसके लिए अपना एडमिट कार्ड भी पेश किया था।

 

यहां था सेंटर

इस परीक्षा के लिए परमार का सेंटर इल्वा स्कूल है। इसमें 23 जून को सुबह 10 से 12 बजे तक और दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक।

ये खबर भी पढ़ें...

MPPSC ने किया वायरल पेपर से मिलान, नहीं हुआ लीक, पुलिस में हो रही शिकायत, कार्रवाई की मांग

ये है परमार पर आरोप

परमार निगम में ऑडिट विभाग में कार्यरत था। उस पर आरोप है कि बिना फाइल चेक किए ठेकेदारों से सांठगांठ कर बिल भुगतान के लिए फाइल पास की। सरकार उसे सस्पेंड भी कर चुकी है।

केवल 110 पद है

इस परीक्षा के लिए मात्र 110 पद है। इसके लिए 1.83 लाख आवेदकों ने आवेदन किया है। इंदौर में 33 हजार उम्मीदवार शामिल होंगे।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें 

sanjay gupta

150 करोड़ का नगर निगम घोटाला रामेश्वर परमार प्री इल्वा स्कूल

राज्य सेवा प्री देगा रामेश्वर 150 करोड़ का नगर निगम घोटाला रामेश्वर परमार रामेश्वर परमार प्री इल्वा स्कूल