/sootr/media/media_files/2024/11/15/scjp6a5mewQh4u7rDDMT.jpg)
INDORE. मप्र लोक सेवा आयोग (PSC) द्वारा एक बार फिर राज्य पात्रता परीक्षा यानी सेट (SET) का आयोजन कराया जा रहा है। इस परीक्षा को पास करने से उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के लिए पात्र हो जाता है। लेकिन इस परीक्षा में डिग्री की मान्यता को लेकर विवाद हो रहा है। आयोग ने इस बार के परीक्षा विज्ञापन में कुछ डिग्रियों को हटा दिया है, जिससे इन डिग्रीधारी उम्मीदवारों के बीच असमंजस है कि इन्हें परीक्षा योग्य माना जाएगा या नहीं। सेट 15 दिसंबर को आयोजित होगी।
MPPSC SET 2024: सेट परीक्षा की डेट घोषित, इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड
इन डिग्रियों को लेकर है विवाद
यह विवाद पीजी ( स्नातकोत्तर ) डिग्री को लेकर है। उम्मीदवारों ने इसे लेकर परीक्षा नियंत्रक पीएससी को पत्र भी लिखा है। इनकी आपत्ति है कि इस बार आयोग ने जो दस पीजी डिग्री को मान्यता सेट के लिए दी है। इसमें MSW ( मास्टर ऑफ सोशल वर्क ), MCA ( मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन ) और व Mtech ( मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी ) को लिस्ट में नहीं रखा गया है। ऐसे में इन डिग्रीधारों के लिए पात्रता पर असमंजस है।
MPPSC राज्य सेवा 2023 पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज, इसी पर टिका रिजल्ट
इस नियम को लेकर की शामिल करने की मांग
उम्मीदवारों ने पत्र लिखकर कहा है कि समाजकार्य में एमएसडब्ल्यू मान्य है। वहीं समाजकार्य को लेकर यूजीसी नेट के समाजकार्य नियम क्रमांक 18 की तालिका पृष्ठ 14 के अनुसार समाजशास्त्र के सह विषय के रूप में एमसीए, एमटेक विषय भी मान्य है। ऐसे में यह तीनों डिग्री मान्य है। उम्मीदवारों ने यह भी कहा कि समाजकार्य के लिए जो सिलेबस है वह समाजशास्त्र विषय आधारित है जो सही नहीं है।
इस तरह है दो विज्ञापन में डिग्री मान्यता
सेट 2022 के विज्ञापन मे इन पीजी डिग्री को मान्यता है
एमकॉम, एलिब साइंस, एम लिट, एमसीए, एमएसडब्ल्यू, एमएससी, एमस्टेटिक्स, एमए, आचार्य (संस्कृत ट्रेडिशनल), एमपीएड (फिजिकल एजुकेशन), एमपीईएस (एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंस), इंटीग्रेटेड बीएस-एमएस, एलएलएम
सेट 2024 के विज्ञापन में यह है पीजी डिग्री मान्य
एमकॉम, एलिब साइंस, एम लिट, , एमएससी, एमस्टेटिक्स, एमए, एमपीएड (फिजिकल एजुकेशन), एमपीईएस (एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंस), इंटीग्रेटेड बीएस-एमएस, एलएलएम
(इसमें एमएसडब्ल्यू, एमसीए और आचार्य संस्कत ट्रेडीनशनल शामिल नहीं है)
सेट में नए विषय, फिर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती संभावित
उधर सेट में इस बार रक्षा व रणनीतिक अध्ययन, पृथ्वी वायुमंडलीय, महासागर और गृह विज्ञान, मैथेमेटिकल साइंस व लाइब्रेरी एंड इन्फार्मेशन साइंस भी जोड़े हैं। इस परीक्षा के लिए प्रदेश के 12 शहरों में सेंटर होंगे। इस बार सेट के लिए कुल 25 विषय रखे गए हैं। माना जा रहा है कि जिन विषयों के लिए सेट होगी इसके लिए जल्द ही आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती भी निकालेगा। इसके पहले दिसंबर 2022 में इसकी सूचना निकली थी जो कुल 1669 पदों व 35 विषय के लिए थी। इसमें पहले 8 विषय के लिए 9 जून को, फिर 8 विषय के लिए 4 अगस्त को भर्ती परीक्षा हुई थी और अब तीसरे चरण में 17 नवंबर को 19 विषयों के लिए यह परीक्षा होने जा रही है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक