MPPSC SSE Mains 2024 : मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया अगस्त में शुरू होगी, यहां पर देखिए पूरा शेड्यूल

मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा ( SSE) की मुख्य 2024 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। मुख्य परीक्षा 21 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2024 तक आयोजित की जाएगी।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-07-25T212532.435
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंतजार हुआ खत्म ! मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग ( MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा (SSE) मुख्य 2024 का शिड्यूल जारी कर दिया है। मुख्य परीक्षा 21 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2024 तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का शिड्यूल मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक साइट पर जारी किया गया है। एमपीपीएससी एसएसई प्रीलिम्स परीक्षा ( mppsc sse prelims exam ) उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के पात्र हैं। आयोग आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर रजिस्ट्रेशन लिंक होस्ट करेगा।

इस दिन होगी मुख्य परीक्षा

लोकसेवा आयोग की तरफ से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, एमपीपीएससी एसएसई मुख्य परीक्षा 21 से 26 अक्तूबर तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया 6 अगस्त से शुरू होकर 5 सितंबर 2024 तक चलेगी।

एमपीपीएससी एसएसई मेन के जमा किए गए आवेदन पत्र में संपादन करने के लिए सुधार सुविधा 9 अगस्त से 7 सितंबर तक खोलेगा। आयोग 11 अक्तूबर को आधिकारिक वेबसाइट पर एमपीपीएससी एसएसई मेन एडमिट कार्ड जारी करेगा।

मुख्य परीक्षा पंजीकरण प्रक्रिया   6 अगस्त से 5 सितंबर, 2024 तक
एमपीपीएससी एसएसई मेन एडमिट कार्ड 11 अक्तूबर, 2024
एमपीपीएससी एसएसई मुख्य परीक्षा   21 से 26 अक्तूबर, 2024

परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क

अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) (नॉन-क्रीमी लेयर), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), और विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) श्रेणियों के उम्मीदवारों को 400 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को एमपीपीएससी एसएसई मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकरण करने के लिए 800 रुपए का भुगतान करना होगा।

एसएसई मुख्य परीक्षा के लिए निर्धारित केंद्र

एमपीपीएससी एसएसई मुख्य परीक्षा केवल इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रतलाम, सतना, सागर, शहडोल और बड़वानी परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। 

एमपीपीएससी एसएसई मुख्य परीक्षा कार्यक्रम

तारीख      समय विषय
21 अक्तूबर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सामान्य अध्ययन 1
22 अक्तूबर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सामान्य अध्ययन 2
23 अक्तूबर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सामान्य अध्ययन 3
24 अक्तूबर   सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सामान्य अध्ययन 4
25 अक्तूबर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सामान्य हिंदी एवं व्याकरण
26 अक्तूबर   सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक हिंदी निबंध एवं प्रारूप लेखन

एडमिट कार्ड

एमपीपीएससी एसएसई प्रीलिम्स 2024 के लिए एडमिट कार्ड 11 अक्टूबर, 2024 को जारी होने की उम्मीद है। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

sandeep mishr

MPPSC SSE Mains 2024 एमपीपीएससी एसएसई प्रीलिम्स परीक्षा mppsc sse prelims exam मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग MPPSC