MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023 पर नहीं चाहता सुनवाई, AG फिर नहीं पहुंचे

MPPSC ने भले ही नौ महीने बाद राज्य सेवा परीक्षा 2023 मेंस का रिजल्ट जारी कर दिया हो, लेकिन इसका मसला अभी तक नहीं सुलझा है। जबलपुर हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की बेंच में 7 जनवरी को इसकी सुनवाई की तारीख तय थी, लेकिन एक बार फिर एजी प्रशांत सिंह नहीं पहुंचे।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
MPPSC State Service Exam 2023 hearing AG did not arrive

MPPSC State Service Exam 2023 hearing AG did not arrive Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Indore : मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने भले ही राज्य सेवा परीक्षा 2023 मेंस का रिजल्ट नौ माह बाद जारी कर दिया है लेकिन इसका मुद्दा अभी सुलझा नहीं है। जबलपुर हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की बैंच में सात जनवरी मंगलवार इसकी सुनवाई तारीख लगी, लेकिन एक बार फिर एजी प्रशांत सिंह नहीं पहुंचे। यह लगातार तीसरा मौका था जब एजी इस सुनवाई में नहीं पहुंचे।

क्या हुआ सुनवाई में

सुनवाई शुरू होत ही शासकीय अधिवक्ता द्वारा इसमें तारीख आगे बढ़ाने की मांग की गई क्योंकि एजी नहीं थे। इस पर उम्मीदवारों के अधिवक्ता अंशुल तिवारी ने आपत्ति ली। शासकीय अधिवक्ता ने कहा कि रिजल्ट जारी किया जा चुका है, इसलिए अब कोई समस्या नहीं है। इस पर अधिवक्ता तिवारी ने कहा कि अभी भी अपील करने वाले सौ से ज्यादा उम्मीदवार है जिनका रिजल्ट रोक लिया गया है, जबकि कोई स्टे भी नहीं है। फिर आयोग इंटरव्यू भी करेगा। हाईकोर्ट ने इसमें पहले गुरूरवार नौ जनवरी की तारीख तय की लेकिन शासन की ओऱ से फिर समय अधिक देने की मांग हुई और इसके बाद तारीख 20 जनवरी रखी गई।

ये खबर भी पढ़ें...

MPPSC और सरकार के खिलाफ अलग अलग ढंग से किए जा रहे प्रदर्शन | अब रेंगे घुटनों के बल

MPPSC के युवाओं को मिला NSUI का साथ | Bhopal में जमकर हुआ प्रदर्शन

क्यों नहीं चाहता आयोग सुनवाई

दरअसल इस मामले में सबसे बड़ा पेंच दो सवालों का है। इसमें पीएससी उलझा हुआ है। इसमें हाईकोर्ट ने एक सुनवाई में साफ मांग लिया था कि वह सबूत लेकर आएं जिससे साबित हो कबड्डी संघ का दफ्तर कहां पर है, नहीं तो सवाल का आंसर गलत माना जाएगा। इसके बाद से ही आयोग और शासन ने सुनवाई से कन्नी काटना शुरू कर दिया और इसके बाद से ही तारीख लगातार आगे ली जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें...

MPPSC Protest | छात्र नेताओं की गिरफ्तारी पर पुलिस का शॉकिंग रवैया, ACP-TI ने बोला सफेद झूठ !

MPPSC के आंदोलनकारी छात्र नेता आए जेल से बाहर, ऐसे हुआ स्वागत

मध्य प्रदेश इंदौर न्यूज indore mppsc MPPSC 2023 Indore News एमपी हिंदी न्यूज mppsc