राज्य सेवा परीक्षा-2022 की अंतिम चयन प्रक्रिया सोमवार 11 नवंबर से शुरू होगी। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( MPPSC ) ने 457 पदों के लिए 1551 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया है। प्रतिदिन 70-80 अभ्यर्थी साक्षात्कार प्रक्रिया से गुजरेंगे। आयोग ने अभ्यर्थियों को एक घंटा पहले कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिए हैं। इसके अनुसार अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के अलावा पहचान पत्र भी साथ लाना होगा। आयोग ने मुख्य परीक्षा का परिणाम 7 जून को जारी किया था। साक्षात्कार के लिए जुलाई में आवेदन बुलाए गए थे, जिसमें मुख्य भाग में 1259 और प्रोविजनल भाग में 292 समेत 1551 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था।
30 हजार कैंडिडेट होंगे शामिल
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) अगले महीने राज्य पात्रता परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। परीक्षा 25 दिसंबर को एक दर्जन शहरों में आयोजित की गई है। 20 विषयों में 30 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। नवंबर के आखिरी सप्ताह से अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें...
MPPSC assistant professor। लॉ सब्जेक्ट का रिजल्ट जारी
MPPSC एक साल बाद फिर करवा रहा SET । पहले 3-4 साल में होती थी
ऑफलाइन होंगे एग्जाम
आयोग ने साफ कर दिया है कि परीक्षा केंद्रों में कोई बदलाव नहीं होगा। इस बात का जिक्र दिशा-निर्देशों में किया गया है। संगीत, गणित, कंप्यूटर साइंस, रक्षा एवं सामरिक अध्ययन, अंग्रेजी, हिंदी, भौतिकी, भूगोल, रसायन विज्ञान समेत 31 विषय रखे गए हैं। परीक्षा ओएमआर शीट पर ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। प्रत्येक अभ्यर्थी को दो पेपर हल करने होंगे, जिसमें शिक्षण एवं शोध योग्यता और वैकल्पिक विषय रखा गया है।
अधिकारियों के अनुसार जुलाई में 48 चयनित अभ्यर्थियों ने दस्तावेज जमा नहीं किए थे, जिनमें से 27 अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा कर दिए थे और 21 अभ्यर्थियों ने समय सीमा के बाद दस्तावेज जमा किए थे। अक्टूबर में आयोग ने इनका अभ्यर्थन रद्द कर दिया था। आपत्तियां मिलने के बाद आयोग ने दोबारा आवेदन मांगे हैं। प्रक्रिया अभी भी जारी है। उनका कहना है कि 11 नवंबर से साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू होगी।
इन पदों पर भर्ती
जिला पंजीयक, सहायक संचालक, डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, वाणिज्यिक कर अधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक, श्रम अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, नायब तहसीलदार, सहायक श्रम अधिकारी, वाणिज्यिक कर निरीक्षक सहित अन्य विभागों के 457 पद हैं।
दो भाषाओं में होंगे एग्जाम
पहले पेपर में 50 और दूसरे पेपर में 100 सवाल होंगे। दोनों पेपर 300 अंकों के होंगे। अभ्यर्थियों को तीन घंटे में 150 सवाल हल करने होंगे। ये सभी ऑब्जेक्टिव सवाल होंगे। परीक्षा केंद्र इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सतना, सागर, उज्जैन, नर्मदापुरम, शहडोल, खरगोन, रतलाम में बनाए जाएंगे। केंद्रों पर 100-150 अभ्यर्थी होंगे। अधिकारियों के मुताबिक, पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे।
इस खबर से जुड़े सामान्य से सवाल
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक