मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) राज्य सेवा परीक्षा मेंस 2023 की तारीख आगे बढाने को लेकर आयोग के पास ई मेल, संदेश पहुंचे हैं, जिसमें कई धमकियां भरीं हैं। सोमवार से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करने की बात कह चुके आंदोलनकारियों का यह आंदोलन कैसा रूप लेगा तय नहीं है लेकिन आयोग को मिली एक धमकी बहुत ही संवेदनशील है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक संदेश में आयोग को कहा गया है कि- यदि मेंस की तारीख नहीं बढ़ाई गई तो हमने एक उम्मीदवार को तैयार भी कर लिया है, जो आयोग के बाहर आत्मदाह करेगा और इसके जिम्मेदार आप होंगे। इन सभी संदेशों की जानकारी पुलिस को भी दे दी गई है। इसके पहले पांच फरवरी से चला 34 घंटे का आंदोलन काफी शांतिपूर्वक हुआ था और उम्मीदवारों ने नियमों में रहकर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। इस दौरान पुलिस बल और उच्च अधिकारियों ने भी कोई आपत्ति नहीं ली। आंदोलन आराम से पुलिस को ज्ञापन देकर और आयोग से बात कर स्थगित हुआ था। लेकिन इस आंदोलन के खत्म होने के बाद नए सिर से सोमवार 11 फरवरी से प्रदर्शन की बात उठी तब आयोग के कई तरह के आपत्तिजनक संदेश आने लगे हैं। इस कारण से मामला संवेदनशील हो गया है। इसलिए यदि प्रदर्शन होता है तो पुलिस की काफी सख्त नजरें रहेंगी कि कोई अनावश्यक, गैर उम्मीदवार और असामाजिक तत्व की इसमें दखल नहीं रहें और उम्मीदवार अपनी बात शांति से रखें। इस मामले में दो बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन कोई फैसला नहीं हुआ,, अब सोमवार यानी कल एक बार फिर बैठक होगी. Thesootr हमेशा ही प्रदेश के युवाओं की आवाज बना है। परीक्षा तिथि के मामले भी Thesootr लगातार युवाओं का पक्ष MPPSC और सरकार के सामने उठा रहा है। Thesootr युवाओं से अपील करता है कि निराशा के कारण आत्मदाह जैसा कदम कदापि न उठाएं। अपनी तैयारी पर फोकस रहें और अपनी मांग उठाते रहें। सफलता अवश्य मिलेगी…
शुभकामनाओं सहित Thesootr
IAS Chandramouli Shukla ने किया senior citizen को परेशान | IAS पर हो सकती है अनुशासनात्मक कार्रवाई
MPPSC के उम्मीदवार फिर करेंगे आंदोलन ! अनिश्चितकालीन होगा प्रदर्शन
MPPSC मेंस 2023 की तारीख बढ़ाने की मांग पर आया फैसला | सोमवार को बैठक कर जारी करेंगे अंतिम सूचना
MPPSC मेंस 2023 की तारीख पर नहीं निकला फैसला, आज फिर होगी बैठक