/sootr/media/media_files/JtKIif8bLIX8oxWNY8IP.jpg)
Chhatarpur : नाग पंचमी के पर्व पर मध्यप्रदेश से दिलचस्प वीडियो सामने आया है। मामला छतरपुर जिले के नौगांव स्थित बाबूजी की बगिया में बने शिव मंदिर का है। मंदिर में कई सांप अचानक नजर आए। तीन से चार सांपों ने भगवान शिव का शृंगार किया।
जैसे ही लोगों को जानकारी लगी तो यह अद्भुत नजारा देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने इसे भगवान का चमत्कार मानते हुए पूजा-अर्चना की। कई लोगों ने इस नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कुंडली मारकर शिवलिंग पर बैठे
वायरल वीडियो को लेकर लोगों की कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि नाग पंचमी पर यह भगवान की लीला थी। मंदिर में जब वे पूजन-अर्चन करने पहुंचे तो एक साथ कई सांप शिवलिंग के आसपास नजर आए। दो सांप तो कुंडली मारकर शिवलिंग पर बैठे हुए थे।
नाग पंचमी के पर्व पर मध्यप्रदेश से दिलचस्प वीडियो सामने आया है। मामला छतरपुर जिले के नौगांव स्थित बाबूजी की बगिया में बने शिव मंदिर का है। मंदिर में कई सांप अचानक नजर आए। तीन से चार सांपों ने भगवान शिव का शृंगार किया। #NagPanchami#Snakes#Nowgong#Chhatarpur#MadhyaPradesh… pic.twitter.com/5QgawadXHk
— TheSootr (@TheSootr) August 9, 2024
मंदिर में फन फैलाकर बैठे सांप
मंदिर में एक साथ सांपों के पहुंचने का वीडियो मंदिर में पहुंचे भक्तों ने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए। वीडियो में नजर आ रहा है कि किस तरह से मंदिर में सांप ही सांप नजर आ रहे हैं। एक सांप भगवान शिव की पिंडी से लिपटा हुआ है तो वहीं दूसरे सांप मंदिर में रखी भगवान की अन्य मूर्तियों के पास फन फैलाए नजर आ रहे हैं।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें