/sootr/media/media_files/2025/05/02/HAPFCWNuB2FtRbTIBmYn.jpg)
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सरदार नरेंद्र सिंह सलूजा का अंतिम संस्कार शुक्रवार दोपहर में हो गया। बेटे मीत सलूजा ने मुखाग्नि दी। इसके पहले निज निवास रानी बाग से अंतिम यात्रा निकली। पार्थिव शरीर को पहले चोइथराम खालसा बाग लाया गया, जहां मत्था टिकाकर फिर रीजनल मुक्तिधाम ले गए। बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा इस दौरान पूरे समय मौजूद रहे और कंधा भी दिया। अन्य करीबी, परिजन, मित्र सभी मौजूद थे। सभी ने आंसुओं के साथ उन्हें विदाई दी।
बुधवार को हार्ट अटैक से हुआ था निधन
56 वर्षीय सलूजा का निधन बुधवार दोपहर को हार्ट अटैक के कारण हुआ था। इसके बाद अंतिम संस्कार को उनकी बेटी आश्वी के अमेरिका से आने के इंतजार में रोका हुआ था, ताकि वह अंतिम दर्शन कर सकें। उनके आने के बाद शुक्रवार को वह पंचतत्व में विलीन हुए।
सीएम भी जाएंगे श्रृंद्दाजलि देने
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव इंदौर एयरपोर्ट से सीधे रानी बाग स्थित स्वर्गीय नरेंद्र सलूजा के निवास पर पहुंचे। उन्होंने नरेंद्र सलूजा के परिजनों से भेंट की और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। सीएम ने सलूजा को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुये दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
ये लोग अंतिम संस्कार में पहुंचे
अंतिम संस्कार के दौरान मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला, मधु वर्मा, आशीष अग्रवाल, जीतू जिराती, सज्जन सिंह वर्मा, सुमित मिश्रा, निशांत खरे, सावन सोनकर, गौरव रणदिवे, गोपी नेमा, अश्विन जोशी सहित कई नेता रहे मौजूद रहे। गुरूसिंघ सभा के प्रधान मोनू भाटिया, सिख समाज के बड़े पदाधिकारी भी इस दौरान मौजूद थे। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी सौम्य नेता और सजग, सक्रिय नेता बताया जो लगातार पार्टी की बातें मुखरता से सोशल मीडिया पर रखते थे, उनके निधन को उन्होंने बीजेपी के लिए क्षति बताया।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
BJP spokesperson Narendra Saluja | Narendra Saluja | who is Narendra Saluja | कौन हैं नरेंद्र सलूजा | बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा | MP News | Indore