नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीणा और पत्रकारों के बीच चल रही तकरार आखिरकार खत्म हो गई। खबर छपने से नाराज कलेक्टर का बदलापुर वाला रूप देखने के बाद जिले के पत्रकार नाराज थे और सोनिया मीणा के बहिष्कार तक की बातें शुरू हो गई थीं। कोई उन्हें प्रशासनिक ताकत के कारण अहंकारी बता रहा था तो कोई उनके मजबूत पारिवारिक बैकग्राउंड को इसकी वजह बता रहा था। बहरहाल 'कॉफी विद सोनिया' के साथ ही विवाद फिलहाल शांत हो गया है। इधर कलेक्टर सोनिया मीणा ने भी नर्मदापुरम और उसके पत्रकारों की भूरि- भूरि तारीफ की और उन्हें लोकतंत्र का चौथा स्तंभ करार दे दिया।
क्या थी विवाद की जड़
एक खबर छपने से कलेक्टर सोनिया मीणा नाराज चल रही थीं। उन पर बदला लेने की मंशा से कई आरोप लगाए जा रहे थे। दरअसल भोपाल के पत्रकार कुलदीप सिंगोरिया ने कलेक्टर पर कई आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि कलेक्टर ने उनकी बहन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ज्योति बरदिया को जांच और नोटिस के जरिए प्रताड़ित कराया है। मामला उजागर होने पर स्थानीय पत्रकारों ने इसका प्रतिकार किया। जिससे स्थानीय प्रशासन और पत्रकारों के बीच तल्खी आ गई।
खबर से नाराज कलेक्टर सोनिया मीणा ने पत्रकार की बहन से लिया बदला!
खबर छपने से नाराज थीं सोनिया मीना
हुआ यूं था कि पत्रकार सिंगोरिया ने कुछ दिन पहले नर्मदापुरम जिले में खाद के लिए परेशान होते किसानों पर लाठीचार्ज की खबर चलाई थी। आरोप है कि इससे Collector Sonia Meena नाराज हो गईं। उन्होंने पत्रकार की जानकारी जुटाई। इसमें पता चला कि पत्रकार कुलदीप सिंगोरिया की बहन ज्योति नर्मदापुरम जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। इसके बाद प्रशासनिक अमला एक्टिव हुआ और 24 अक्टूबर को सिवनी-मालवा तहसील के जीरावेह गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर तहसीलदार कीर्ति पवार के साथ जांच टीम पहुंच गई। जांच में कोई बड़ी गड़बड़ी नहीं मिली।
PR की कवायद से सिचुएशन कंट्रोल
तनाव के दौर को कम करने के लिए आखिरकार कलेक्टर सोनिया मीणा ने स्थानीय पत्रकारों को दीवाली मिलने के लिए बुलाया। चाय- कॉफी और नाश्ता हुआ। उसके बाद हल्के- फुल्के गिले शिकवों के बाद विवाद को खत्म करने की कवायद शुरू हो गई। इस दौरान नर्मदापुरम की प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक महत्व की सराहना करते हुए कलेक्टर सोनिया मीणा ने कहा कि यह जिला सकारात्मकता से भरपूर है। उन्होंने स्थानीय पत्रकारों की तत्परता की सराहना की, जो हमेशा जनता तक सटीक और महत्वपूर्ण समाचार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
इस दीपावली मिलन समारोह में कलेक्टर ने पत्रकारों के साथ मिलकर काम करने और उनके सुझावों को सकारात्मक रूप से अपनाने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रशासन और मीडिया के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए ऐसे संवाद आवश्यक हैं।
समारोह में उपस्थित पत्रकारों ने भी जिला प्रशासन के इस आयोजन की सराहना की और कलेक्टर सोनिया मीणा को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया। उन्होंने जिले की मीडिया को सकारात्मक दृष्टिकोण से देखते हुए कहा कि यह प्रशासनिक संदेशों को प्रभावी तरीके से आम जनता तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक