मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में दिल्ली जा रहे सौ से ज्यादा किसानों को ट्रेन से जबरन उतारा गया है। सभी जीटी एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे थे। ट्रेन आधे घंटे से स्टेशन पर खड़ी है। किसानों ने रोके जाने का विरोध किया। हंगामा भी किया। पुलिस ने किसानों को हिरासत में ले लिया है।
नेशनल साउथ इंडियन रिवर इंटरलिंकिंग एसोसिएशन तमिलनाडु के अध्यक्ष अय्याकन्नू अपने 114 कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ दिल्ली जा रहे थे। दल में 15 महिलाएं भी शामिल हैं। कावेरी नदी का पानी दिए जाने की मांग को लेकर दिल्ली में आंदोलन कर सकते हैं।
पुलिस कर रही थी पीछा
तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी दिए जाने की मांग को लेकर किसान नेता दिल्ली में आंदोलन कर सकते हैं, ऐसी खबर मिलने पर दिल्ली पुलिस चेन्नई से इनका पीछा कर रही थी। रविवार 28 जुलाई को नर्मदापुरम में दिल्ली से मिली जानकारी के आधार पर सभी को उतारा गया। किसान नेता और कार्यकर्ता 27 जुलाई को 12615 जीटी एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हुए। नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर 400 से ज्यादा पुलिसकर्मी, आरपीएफ, जीआरपी और आरपीएसएफ के जवान तैनात हैं।
thesootr links