अजब MP का गजब मामला : जीते जी बुजुर्ग मना रहा 'मृत्यु पूर्व उत्सव', कारण जानकर हो जाएंगे हैरान

नरसिंहपुर में एक बुजुर्ग जीते जी खुद अपना 'मृत्यु पूर्व उत्सव' मनाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने निमंत्रण कार्ड भी छपवाए हैं जिसकी तस्वीर वायरल हो गई है।

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
वाह दद्दू वाह...
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अक्सर लोग अपनों की मौत के बाद उनके जाने के गम में कार्यक्रम का आयोजन करते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर ( Narsinghpur ) जिले का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। यहां एक जिंदा बुजुर्ग खुद अपनी मौत का जश्न मानाने जा रहा है। बुजुर्ग ने इसको 'मृत्यु पूर्व उत्सव' नाम दिया है। इसके लिए बुजुर्ग ने आमंत्रण पत्र ( Invitation Card ) भी छपवाया है। बुजुर्ग के 'मृत्यु पूर्व उत्सव' का आमंत्रण पत्र अब जमकर वायरल हो रहा है।

'29 सितंबर को मृत्यु महोत्सव'

जिले के गाडरवारा इलाके में रहने वाले स्वामी परसराम साहू अपने 'मृत्यु पूर्व उत्सव' को लेकर चर्चा में हैं। साहू पितृ पक्ष के मौके पर 29 सितंबर को अपना ही मृत्यु महोत्सव का आयोजन करने जा रहे हैं। इसके लिए बुजुर्ग ने आमंत्रण पत्र भी छपवाए हैं। 

आमंत्रण पत्र में लिखा है, "मां नर्मदा की प्रेरणा से 'ओशो की धरा' पर इस सूक्ष्म जगत से जाने के पूर्व ही हम अपने सभी स्वजनों के सहयोग से 'मृत्यु पूर्व उत्सव' का आयोजन करने जा रहे हैं। इस उपलक्ष्य में आयोजित 'स्नेहभोज' में आप सादर आमंत्रित हैं। कृपया पधारकर अपना आशीष प्रदान करें।

समय:- सायं 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक स्थान:- संस्कार पैलेस, पानी की टंकी के पास गाडरवारा


narsinghpur news, man celebrate death, invitation card, unique invitation card, living man celebrating his death in narsinghpur, Swami Parasram Sahu, Swami Parasram Sahu news, Swami Parasram Sahu narsinghpur, osho death, osho gadarwara, walking dead, bizarre news, omg news, weird news, mp news, madhya pradesh news, नरसिंहपुर समाचार, स्वामी परसराम साहू, जिंदा इंसान मौत का जश्न, स्वामी परसराम साहू नरसिंहपुर, नरसिंहपुर में जिंदा आदमी ने छपवाया अपनी मौत का कार्ड, मध्य प्रदेश समाचार

जीवन अगर उत्सव है तो मृत्यु महोत्सव है : बुजुर्ग 

बुजुर्ग स्वामी परसराम साहू का कहना है कि 'जीवन अगर उत्सव है तो मृत्यु महोत्सव है', सभी लोग अपने जन्म के वक्त खुश होते हैं और मौत आने पर दुखी। उन्होने कहा कि लेकिन सच्चाई में यह जिंदगी और एक ही सिक्के के 2 पहलू हैं। बुजुर्ग ने कहा, मुस्कराती हुई सुबह रात में ढल जाती है। जीवन की पीठ पर मौत लिखा होती है। सभी लोग जीवन में एक उत्सव की तरह जन्म लेते हैं, इस वजह से मृत्यु को भी एक महोत्सव जैसे मनाना चाहिए।

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News मध्य प्रदेश नरसिंहपुर नरसिंहपुर news hindi news मृत्यु पूर्व उत्सव