जिला अस्पताल में नर्सिंग छात्रा की हत्या, डॉक्टर्स रूम के बाहर युवक ने चाकू से किए कई वार

नरसिंहपुर जिला अस्पताल में एक युवक ने नर्सिंग छात्रा संध्या चौधरी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी हिरासत में है। परिजनों ने चक्काजाम किया और हत्यारे को देखने व फांसी की मांग की।

author-image
Rohit Sahu
एडिट
New Update
Nursinghpur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नरसिंहपुर जिला अस्पताल में शुक्रवार दोपहर एक युवक ने 18 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या कर दी। संध्या चौधरी नाम की छात्रा ट्रेनिंग के लिए अस्पताल पहुंची थी। करीब 3 बजे, एक काली शर्ट पहने युवक ने इमरजेंसी वार्ड के बाहर उस पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है आरोपी छात्रा को सोशल मीडिया के माध्यम से जानता था। छात्रा नर्सिंग ट्रेनिंग के लिए अस्पताल आती थी।

देर रात आरोपी गिरफ्तार

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, लेकिन देर रात पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान अभिषेक कोष्ठी के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। 

घटना के प्रत्यक्षदर्शी नर्सिंग ऑफिसर नलिन ने बताया कि युवक अस्पताल पहुंचते ही कुर्सी पर बैठी संध्या को पीटने लगा। जब उन्होंने बीच-बचाव किया तो युवक ने उन्हें भी धमकी दी। नलिन ने बताया मैं पलटा ही था कि उसने काले रंग के चाकू से छात्रा पर वार कर दिया और फिर भाग गया।

अस्पताल के बाहर परिजनों ने किया प्रदर्शन

संध्या के परिजनों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम कर दिया और आरोपी को सामने लाने की मांग की। पुलिस की समझाइश के बाद जाम हटा आरोपी को सामने नहीं लाने को लेकर परिजन फिर से प्रदर्शन करने लगे। रात 12 बजे तक परिजन हत्यारे को सामने लाने की मांग पर अड़े रहे। उनका कहना था कि जब तक आरोपी को देख नहीं लेते, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

पुलिस ने दिया फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला ले जाने का आश्वासन

एएसपी संदीप भूरिया ने बताया कि आरोपी को कस्टडी में लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस का प्रयास रहेगा कि केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाए ताकि आरोपी को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिल सके। अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की भी जांच की जा रही है और लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।

सरकारी अस्पताल में हत्या से कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

घटना के बाद सरकारी अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं। दिनदहाड़े जिला अस्पताल में हत्या करके कोई आरोपी फरार हो जाता है, इससे कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। परिजनों ने अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मियों और इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि हमले के समय डॉक्टर ने वार्ड के गेट बंद कर लिए और किसी ने छात्रा को बचाने की कोशिश नहीं की।

यह भी पढ़ें..दो प्रेमियों के बीच फंसी 10वीं की छात्रा की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार

छात्रा थी इकलौती संतान, परिवार पर टूटा दुख का पहाड़

डीएसपी मनोज गुप्ता ने बताया कि संध्या अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। उसके पिता सब्जी बेचते हैं। पोस्टमार्टम के लिए बॉडी को कवर्ड रखा गया था और परिजनों के आने पर ही उसे खोला गया।

यह भी पढ़ें...भारतमाला घोटाले में निलंबित पटवारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में खुद को बताया निर्दोष

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

MP News | MP Crime News | Narsinghpur 

MP News मध्य प्रदेश Narsinghpur नरसिंहपुर जिला अस्पताल MP Crime News