मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव सोमवार यानी आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन (Vigyan Bhavan ) में आयोजित केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah ) के कार्यक्रम में शामिल हुए। दरअसल विज्ञान भवन में आयोजित नक्सलवाद से प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की समीक्षा बैठक बुलाई गई थी। बैठक में एमपी के मुख्य सचिव अनुराग जैन और पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना भी उपस्थित थे। बैठक के बाद सीएम मोहन यादव ने कहा है कि जो 30 साल में नहीं हुआ, वह हमने 2 साल में कर दिया है। सीएम ने कहा है कि जल्द ही वामपंथी नक्सलवाद को नेस्तनाबूत करेंगे।
आज विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आदरणीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी की अध्यक्षता में आयोजित वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की समीक्षा बैठक में सहभागिता की।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 7, 2024
नक्सलवाद व वामपंथी उग्रवाद के विरुद्ध केंद्र और राज्य सरकारों का समन्वय निश्चित… pic.twitter.com/PejCq8OpPV
नक्सलवाद का तेजी से हो रहा खात्मा
सीएम ने कहा है कि मध्य प्रदेश में नक्सलवाद का खात्मा तेजी से हो रहा है। उन्होंने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अमित शाह ने रणनीति बनाई है। वामपंथी नक्सल विरोधी अभियान तेजी से चल रहा है। सीएम ने आगे कहा है कि अब नक्सलवाद के खिलाफ कार्रवाई का इंतजार नहीं करना पड़ता है। त्वरित कार्रवाई का परिणाम भी मिल रहा है। नक्सलवादी गतिविधियां अब अपने अंतिम चरण पर पहुंच गई हैं। मुझे इस बात का संतोष है कि नक्सल विरोधी आंदोलन में मध्य प्रदेश भी लगातार आगे बढ़ रहा है।
नक्सल गतिविधियों से जुड़े लोगों का हो रहा विकास
सीएम मोहन यादव ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास हो रहा है। दूरसंचार, पर्यावरण सुरक्षा, सड़क नेटवर्क से जनजीवन सामान्य हो रहा है। नक्सल गतिविधियों से जुड़े लोगों का विकास भी हो रहा है।
सुरक्षा और विकास पर चर्चा
समीक्षा बैठक में वामपंथी उग्रवाद के वर्तमान परिदृश्य और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित राज्यों की सुरक्षा और विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। केंद्रीय मंत्री शाह ने राज्यों के साथ वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ सघन अभियान, हिंसक घटनाओं की सघन जांच और अभियोजन, क्षमता निर्माण जैसे सुरक्षा मुद्दों की समीक्षा की गई।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक