NEET UG 2025 के रिजल्ट पर 15 मई को इंदौर हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई रोक पर अगले दिन 16 मई को ही संशोधित आदेश जारी हो गया है। नए आदेश में एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) को बड़ी राहत मिली है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के बाद यह राहत जारी हुई है। अगली सुनवाई 19 मई को होगी जिसमें प्रभावित परीक्षा केंद्रों की जानकारी रखी जाएगी।
/sootr/media/post_attachments/c954825a-168.png)
एजेंसी की ओर से यह रखी गई बात
/sootr/media/post_attachments/a27dbf2b-5c1.png)
इंदौर हाईकोर्ट ने परीक्षा आयोजन के दिन इंदौर में हुई तेज बारिश से बच्चों को हुई परेशानी और उनकी याचिका को देखते हुए रिजल्ट पर रोक लगा दी थी। इस पर एनटीए की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने 16 मई को हाईकोर्ट इंदौर में जवाब दिया और कहा कि इससे अन्य केंद्रों और बच्चे परेशान होंगे, यह समस्या केवल इंदौर के 11 परीक्षा केंद्रों पर थी। ऐसे में अन्य के रिजल्ट जारी करने दिए जाएं।
याचिकाकर्ता ने यह ली आपत्ति
हालांकि याचिकाकर्ता ने इस पर आपत्ति ली और कहा कि ऐसा होने पर इनका नुकसान होगा, क्योंकि यह फिर एनटीए की काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सकेंगे और उनका हक मारा जाएगा। लेकिन सभी पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने कहा कि वह एजेंसी के तर्क से सहमत है और इसलिए प्रभावित परीक्षा केंद्र छोड़कर अन्य रिजल्ट जारी करने की मंजूरी दी जाती है। यह भी बताया गया है कि वह अगली सुनवाई में परीक्षा केंद्रों की जानकारी भी रखेंगे।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
इंदौर हाईकोर्ट का आदेश | इंदौर हाईकोर्ट बेंच का आदेश | indore highcourt | Indore News |MP News