मध्य प्रदेश के 18 मेडिकल कॉलेजों में बनाए गए नए डीन , देखिए नाम

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बड़ा बदलाव किया है। मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेज के डीन बदले गए हैं। इसके तहत 18 नए डीन की पोस्टिंग की गई है।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
New deans appointed in 18 medical colleges of Madhya Pradesh द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

New deans appointed in 18 medical colleges of Madhya Pradesh

भोपाल. चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों के डीन बदले हैं। एमपी के 18 मेडिकल कॉलेजों में नए डीन की पोस्टिंग की गई है। इनमें डॉ. कविता सिंह को राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज का डीन बनाया गया है। वहीं इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में डॉ. संजय दीक्षित को डीन बनाया गया है।

इन्हें मिली जिम्मेदारी

गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल – डॉ. कविता एम सिंह।

महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, इंदौर – डॉ. संजय दीक्षित।

श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज, शिवपुरी – डॉ. देवेंद्र कुमार शाक्य।

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सिवनी – डॉ. परवेज अहमद सिद्दीकी।

लक्ष्मी नारायण पांडे मेडिकल कॉलेज, रतलाम – डॉ. अनीता मुथा।

नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर – डॉ. नवनीत सक्सेना।

शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, मंदसौर – डॉ. शशि गांधी।

बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज, शहडोल – डॉ. गिरीश भागेश्वर रामटेके।

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सिंगरौली – डॉ. राजघर दत्त।

नंद कुमार सिंह चौहान मेडिकल कॉलेज, खंडवा – डॉ. संजय दादू।

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, श्योपुर – डॉ. राजेश गौर।

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, सागर – डॉ. परमेंद्र सिंह ठाकुर।

गजराराजा मेडिकल कॉलेज, ग्वालियर – डॉ. गीता मुईन।

अटल बिहारी वाजपई मेडिकल कॉलेज, विदिशा – डॉ. मनीष निगम।

श्याम शाह मेडिकल कॉलेज, रीवा – डॉ. सुनील अग्रवाल।

छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस – डॉ. अक्षय कुमार निगम।

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नीमच – डॉ. अरविंद घनघोरिया।

मेडिकल कॉलेज, दतिया – डॉ. दीपक सिंह मरावी। 

एमपी के मेडिकल कॉलेजों के डीन बदले | Deans of medical colleges of MP changed 

मध्य प्रदेश Deans of medical colleges of MP changed एमपी के मेडिकल कॉलेजों के डीन बदले