न्यू ईयर पार्टी के लिए इन होटलों में शानदार तैयारी, जानें एंट्री फीस

नए साल 2025 के जश्न के लिए राजधानी भोपाल तैयार है। न्यू ईयर सेलिब्रेट के लिए भोपाल में उत्साह और जोश का माहौल बन चुका है। यहां होटलों में जश्न की प्लानिंग हो चुकी है। चलिए जानते हैं न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए कहां जाएं...

author-image
Vikram Jain
New Update
new year party bhopal 2025 best celebrations hotels

नए साल के जश्न के लिए भोपाल तैयार। Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. नए साल 2025 का आगाज और जश्न मनाने के लिए लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। नए साल 2025 का स्वागत करने के लिए राजधानी भोपाल में उत्साह और जोश का माहौल बन चुका है। शहर के विभिन्न होटलों और रिसॉर्ट्स में न्यू ईयर पार्टी की तैयारी जोरों पर है। 

राजधानी के होटलों में जश्न की तैयारी

न्यू ईयर सेलिब्रेशन को शानदार और यादगार बनाने के लिए राजधानी भोपाल के कुछ चुनिंदा होटलों में प्लानिंग हो चुकी है। अगर आप भी सोच रहे हैं कि नए साल की मस्ती को कहां मनाया जाए, तो हम आपको भोपाल के कुछ बेहतरीन और आकर्षक जगहों के बारे में बताएंगे, जहां पर म्यूजिक, डांस, टेस्टी फूड और शानदार माहौल मिलेगा। चलिए जानते हैं उन रिसोर्टस और होटलों के बारे में जहां आप नए साल के जश्‍न को सेलिब्रेट कर सकेंगे।

यहां मनाएं न्‍यू ईयर पार्टी

शंभाला रिसोर्ट: भोपाल के शंभाला रिसोर्ट में ओपन एयर न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया गया है। इस पार्टी में बच्चों, सिंगल्स और कपल्स को एंट्री मिलती है। बच्चों के लिए टिकट की कीमत 2,500 रुपए, सिंगल्स के लिए 4,500 रुपए और कपल्स के लिए 8,500 रुपए रखी गई है। शंभाला रिसोर्ट का माहौल खुले आसमान के नीचे मनमोहक है, जहां आप परिवार के साथ इस मौके को खास बना सकते हैं।

दीवाना ग्रीन्स : नए साल के अवसर पर दीवाना ग्रीन्स में सनबर्न पार्टी का आयोजन किया जाएगा। यहां फीमेल स्टेग एंट्री 1,499 रुपए, मेल स्टेग एंट्री 1,999 रुपए और कपल पास 2,999 रुपए में उपलब्ध है। इसके अलावा ग्रुप पास भी उपलब्ध हैं, जो 8,999 रुपए से शुरू होते हैं। यहां डायमंड, सिल्वर, गोल्ड और प्लेटिनम पास की भी व्यवस्था है, जिनकी कीमत 19,999 रुपए से लेकर 2,49,999 रुपए तक हो सकती है।

ताज लेकफ्रंट: शहर का प्रतिष्ठित ताज लेकफ्रंट होटल भी नए साल के सेलिब्रेशन के लिए तैयार है। यहां सबसे महंगी पार्टी होगी, जिसमें एर्ली बर्ड पास 6,490 रुपए में मिलेगा। इसके अतिरिक्त, कपल पास 12,499 रुपए और ग्रुप पास 23,999 रुपए में उपलब्ध है। इस होटल में लक्जरी और शानदार माहौल के साथ नए साल का स्वागत किया जा सकेगा।

फर्जी कैफे: भोपाल के फर्जी कैफे में 9 बजे से रात 1 बजे तक डीजे नाइट का आयोजन होगा, जो खास आकर्षण होगा। यहां सिंगल फीमेल के लिए 3,500 रुपए, सिंगल मेल के लिए 4000 रुपए और कपल्स के लिए 7000 रुपए एंट्री फीस रखी गई है। यदि आप एक शानदार डीजे नाइट का आनंद लेना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन जगह हो सकती है।

मोटल शिराज: आकर्षक और शानदार मोटल शिराज में भी नए साल का सेलिब्रेशन होगा, जो रात 8 बजे से लेकर 1 बजे तक चलेगा। यहां डीजे नाइट के साथ गिफ्ट्स और प्राइजेस भी दिए जाएंगे। सिंगल फीमेल के लिए एंट्री 3000 रुपए, सिंगल मेल के लिए 5000 रुपए और कपल्स के लिए 8999 रुपए रखी गई है। अगर आप नाइट पार्टी का पूरा आनंद लेना चाहते हैं, तो मोटल शिराज आपके लिए एक आदर्श स्थान हो सकता है।

ड्राइव इन सिनेमा : राजधानी भोपाल के पहले ड्राइव इन सिनेमा एमपीटी डीडीएक्स में भी न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। यहां मेल स्टेग पास नहीं मिलेगा, यानी सिंगल लड़कों को एंट्री नहीं मिलेगी। लड़कियों के लिए स्टेग एंट्री 3,000 रुपए, कपल पास 5,999 रुपए और फैमिली पास 7,999 रुपए में उपलब्ध है। यह अनोखा आयोजन आपको और आपके परिवार को एक नया अनुभव देने के लिए तैयार है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

भोपाल न्यूज नए साल का जश्न New Year Party 2025 न्यू ईयर Bhopal News new year 2025