इंदौर के महाजाम वाले राऊ-देवास बायपास पर और कितना झूठ बोलेगा NHAI

एनएचएआई ने अर्जुन बड़ौद वाले हिस्से में फ्लाईओवर निर्माण कार्य के लिए ठेका सतना की मै. मेहरोता बिल्डकॉन प्रा.लि. (एमबीपीएल) कंपनी को दिया है। इस कंपनी ने अभी तक काम पूरा नहीं किया।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
Sourabh567
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर के महाजाम वाले राऊ–देवास बायपास को लेकर बार–बार झूठे बोल रहे एनएचएआई अफसरों की पूरे देश में भद पिट चुकी है। इसके चपेटे में जब सड़क का रखरखाव करने वाली कंपनी आई और उसे नोटिस दिया तो पता चला कि फ्लाईओवर कोई और सतना की एमबीपीएल कंपनी बना रही है। इसका खुलासा एनएचएआई ने 10 महीने बाद हाईकोर्ट में किया है। अब इस कंपनी को भी पार्टी बनाया गया है। 23 जुलाई को हाेने वाली सुनवाई में पहली बार यह कंपनी अपना पक्ष रखेगी।

यह है पूरा मामला

एनएचएआई ने अर्जुन बड़ौद वाले हिस्से में फ्लाईओवर निर्माण कार्य के लिए ठेका सतना की मै. मेहरोता बिल्डकॉन प्रा.लि. (एमबीपीएल) कंपनी को दिया है। इस कंपनी ने अभी तक काम पूरा नहीं किया। ऐसे में पिछले दिनों इसी जगह पर लगे जाम में फंसने से उपचार मिलने में देरी होने पर 3 लोगों की मौत हो गई थी। इसको लेकर जब हाईकोर्ट में पिछले दिनों पीआईएल दायर हुई तो एनएचएआई की इस सड़क का रख–रखाव कर रही कंपनी डीजी बाहिलकर को भी अपना पक्ष रखने का कहा गया। इसके लिए कंपनी को 23 जुलाई तक का समय दिया गया है।

answer2
यह शपथ पत्र दिया कंपनी ने

फ्लाईओवर तो कोई और बना रहा

याचिकाकर्ता और हाईकोर्ट एडवोकेट तनिष्क पटेल ने बताया कि डीजी बाहिलकर कंपनी ने अभी तक इस मामले में अपना पक्ष नहीं रखा है। इसको लेकर एनएचएआई ने तर्क दिया था कि पूरा विवाद फ्लाईओवर का काम लेट होने को लेकर हो रहा है। जो कि यह कंपनी नहीं बना रही है। जब एनएचएआई से इसके संबंध में पूछा तो बताया गया कि फ्लाईओवर तो कोई और कंपनी बना रही है। जबकि इस मुद्दे पर पिछले साल सितंबर से हाईकोर्ट में बहस चल रही है, लेकिन अभी तक एनएचएआई ने एक बार भी अपने बयान में यह नहीं बताया गया कि आखिर फ्लाईओवर का निर्माण कर कौन रहा है। 

answer1
यह लिखा है शपथ पत्र में

सर्विस रोड बनाने को लेकर भी दोनाें के तर्क

याचिकाकर्ता और हाईकोर्ट एडवोकेट तनिष्क पटेल ने यह भी बताया कि जब एनएचएआई ने फ्लाईओवर निर्माण का ठेका मेहरोता बिल्डकॉन को दे रखा है और उसके टेंडर में वैकल्पिक मार्ग निर्माण की बात लिखी है, जो कि मुख्य रूप से वर्तमान हाईवे की सर्विस रोड है। ऐसे में एक ही सर्विस रोड के निर्माण और मेंटेनेंस के लिए दो अलग–अलग कंपनियों को ठेका क्यों दिया गया है। यह तो सरकारी पैसे का दुरूपयोग है।

answer3
कंपनी फोटो लगाकर बताया कि काम उसने किया

मेहरोता बिल्डकॉन का जवाब, डायवर्जन रोड बनाए हैं

एडवोकेट पटेल ने बताया कि मेहरोता बिल्डकॉन की तरफ से हाईकोर्ट में जो जवाब पेश किया गया है उसमें चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं। इसमें बताया गया है कि 21 मई 2025 से 11 जून 2025 तक में अर्जुन बड़ौद फ्लाईओवर के दोनों तरफ ट्रैफिक के मूवमेंट के लिए डायवर्शन रोड का निर्माण कंपनी द्वारा किया गया है। इसके फोटो जियो टैगिंग के साथ कंपनी ने कोर्ट में पेश भी किए हैं। कंपनी ने अपने शपथ पत्र में यह भी दावा किया कि यह काम उसको दिए गए टेंडर की शर्तों में शामिल है। कंपनी ने यह भी दावा किया कि 24 जून से 26 जून के बीच जो परेशानी हुई वह भी केवल एक ही तरफ इंदौर से देवास वाले हिस्से में ही हुई थी। हाईवे के दूसरे हिस्से में ट्रैफिक का मूवमेंट स्मूथ था।

toll1
यह हालत है अभी बायपास रोड पर टोल के ठीक सामने की

तो फिर एनएचएआई ने कौनसा सर्विस रोड बनाया

हाईकोर्ट एडवोकेट तनिष्क पटेल ने इसको लेकर एक और बड़ा खुलासा किया है। उनके मुताबिक अगर डायवर्शन रोड बनाने और उसे मेंटेन करने का दावा मेहरोता बिल्डकॉन ने किया है तो फिर जाम के दौरान हुई मौताें के बाद एनएचएआई ने कौनसी सर्विस रोड को ठीक कर वाहवाही लूटी थी। इसके अलावा जब मेहरोता बिल्डकाॅन ने ही डायवर्शन रोड तैयार की तो फिर डीजी बाहिलकर को दिए गए ठेके में अर्जुन बड़ौद वाले हिस्से का काम क्यों जोड़कर दिया गया।

नवंबर 2024 में एक महीने में रोड सुधारने का कहा था

एनएचएआई को राऊ–देवास बायपास की रोड को सुधारने को लेकर नवंबर 2024 में भी फटकार पड़ चुकी है। असल में तब भी इसी याचिका पर सुनवाई के दौरान एनएचएआई ने रोड को सुधारने के लिए 3 महीने का समय मांगा था। इस पर चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने एनएचएआई से पूछा था कि एक दिन में कितने किलोमीटर सड़क बनाते हो। एनएचएआई ने जवाब में कहा था कि ढ़ाई किलोमीटर। तब हाईकोर्ट ने निर्देश दिए थे कि, फिर 3 महीने क्यों चाहिए। एक महीने में सुधारो। उसके बावजूद एनएचएआई के लापरवाही अफसरों ने इसे ठीक नहीं किया था।

toll2
सड़क के अंदर के सरिए तक दिखने लगे हैं

जाम पर यह सफाई दे चुका है NHAI

इंदौर–देवास बायपास और अर्जुन बरोदा ओवरब्रिज क्षेत्र में अब यातायात पूरी तरह से सामान्य हो गया है। वाहनों की आवाजाही अब सुगमता से हो रही है और यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के परियोजना निदेशक सोमेश बांझल ने बताया कि अर्जुन बरोदा क्षेत्र में बनाए गए डायवर्जन मार्ग की मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिससे अब यहां से वाहन सामान्य रूप से गुजर रहे हैं। साथ ही बाईपास के अन्य हिस्सों में भी ट्रैफिक सुचारू रूप से संचालित हो रहा है।

बोला, जांच में पता चला जाम में नहीं हुई मौत

एनएचएआई की तरफ से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि– जांच में स्पष्ट हुआ कि अर्जुन बरोदा बायपास क्षेत्र में जाम के कारण तीन व्यक्तियों की मृत्यु होने की खबर पूरी तरह भ्रामक हैं। बताया गया कि एक व्यक्ति की मृत्यु शाजापुर से इंदौर आते समय हुई थी, जबकि दूसरी घटना लसूड़िया क्षेत्र की है। इन दोनों मामलों का अर्जुन बरोदा क्षेत्र के जाम से कोई संबंध नहीं है। साथ ही अपील की गई है कि नागरिक अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल अधिकृत स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर ही विश्वास करें।

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

इंदौर हाईकोर्ट सड़क एनएचएआई फ्लाईओवर