/sootr/media/media_files/jUvKTDV8qW7VHt7ApLbI.jpg)
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के जीएम और प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीएल चौधरी को सीबीआई ने रिश्वत लेते पकड़ा है ( CBI arrested NHAI GM )। सीबीआई की टीम ने जीएम के घर पहुंचकर रंगे हाथों 10 लाख की रिश्वत लेते दबोचा है ( NHAI GM bribe )। मामला प्रदेश के छतरपुर का है।
रिश्वत कांड में में सीबीआई ने एनएचएआई से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें जीएम पीएल चौधरी ( GM PL Choudhary ), एनएचएआई कंसल्टेंट और इंजीनियर शामिल हैं। इसके अलावा सड़क निर्माण कर्ता कंपनी पीएनसी इन्फ्राटेक के प्रोजेक्ट मैनेजर ब्रजेश मिश्रा और कंपनी के तीन कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया गया है। कंपनी के 2 डायरेक्टर और अन्य 8 लोगों के खिलाफ सीबीआई द्वारा केस दर्ज किया गया है।
खजुराहो-झांसी फोर लेन प्रोजेक्ट में ली रिश्वत
एनएचआई के जीएम ने खजुराहो-झांसी फोर लेन प्रोजेक्ट के फाइनल बिल और एनओसी जारी करने के लिए रिश्वत मांगी थी। इस मामले में शिकायत के बाद सीबीआई द्वारा कार्रवाई की गई। कंपनी ने इसके लिए 4 कर्मचारियों को पाबंद किया है।
ये खबर भी पढ़िए...
मोदी मंत्री मंडल में MP से 3 कैबिनेट, 2 राज्य मंत्री, जानिए इनका चुनावी सफर
एक दिन पहले से सीबीआई ने लगाई थी सेंध
सीबीआई की टीम ने शनिवार रात से ही रिश्वत कांड का खुलासा करने छतरपुर में डेरा डाल लिया था। रविवार सुबह कंपनी के कर्मचारियों ने जैसे ही एनएचाआई के जीएम को 10 लाख रुपए दिए, सीबीआई की टीम ने रेड मार दी। मामले में कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी को भोपाल के विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा।