अब पूर्व पार्षद की दादागीरी, महिला एसडीओ को गाली देकर धमकाया
भोपाल में बीजेपी नेता और पूर्व पार्षद द्वारा महिला SDO के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है। बताया पूर्व पार्षद कामता पाटीदार ने गाली देते हुए SDO से कहा है कि यहां से निकल जाओ, वरना अच्छा नहीं होगा।
राजधानी भोपाल में बीजेपी नेता कामता पाटीदार ने महिला SDO को धमकाते हुए गालियां दीं। बताया जा रहा है कि नाला बंद कराने पहुंची एसडीओ और उनकी टीम से पूर्व पार्षद कामता पाटीदार ने गाली गलौज की है। इतना ही नहीं पाटीदार ने धमकाते हुए कहा है कि यहां से निकल जाओ, वरना अच्छा नहीं होगा।
नाले को बंद कराने पहुंची थी SDO की टीम
मिली जानकारी के मुताबिक एसडीओ ( SDO ) और उनकी टीम कलियासोत डैम ( Kaliyasot Dam ) से निकलने वाले नाले को बंद कराने पहुंची थी। इस दौरान बीजेपी नेता कामता पाटीदार ने जेसीबी से चाबी निकाल ली। इसके बाद टीम को लौट जाने के लिए धमकाते रहे। पार्षद की बदसलूकी से डरी-सहमी SDO जैसे-तैसे मौके से निकलीं और थाने पहुंचकर FIR दर्ज कराया। आपको बताते चलते है कि कामता पाटीदार निगम परिषद में वार्ड- 85 से पार्षद रह चुका है। फिलहाल पार्टी में कोई पद नहीं है।
एसडीओ रव्यनीता एन. जैन ने क्या कहा
कलियासोत डैम की एसडीओ रव्यनीता एन. जैन ( Ravyanita N. Jain ) ने बताया है कि कलियासोत डैम से रापड़िया की तरफ नहर है। इसमें अवैध तरीके से नाला है। बारिश की वजह से इसे बंद नहीं कर सके थे। इसे बंद करने गए थे, क्योंकि इसकी शिकायत कई किसानों ने सीएम हेल्पलाइन में की थी। नहर की सफाई के दौरान अतिक्रमण हटाया और अवैध नाले को बंद करा रहे थे, तभी कामता पाटीदार मौके पर आए और गाली देने लगे। साथ ही कहा कि यहां से निकल जाओ, वरना अच्छा नहीं होगा।
जेसीबी की चाबी निकालकर ड्राइवर को भगा दिया
पार्षद कामता पाटीदार ने जेसीबी के सामने ही अपनी कार खड़ी कर दी। इसके बाद जेसीबी की चाबी निकालकर ड्राइवर को भगा दिया। साथ ही अन्य कर्मचारियों के साथ अभद्रता की। जब मैंने ऐसा करने से मना किया, तो मुझे भी गालियां देते हुए बदसलूकी करने लगे। इसके साथ ही उन्होंने पूरी टीम को घूसखोरी के झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगे।
FAQ
यह घटना कब और कहां हुई ?
यह घटना भोपाल में हुई, जब महिला एसडीओ रव्यनीता एन. जैन और उनकी टीम कलियासोत डैम से निकलने वाले अवैध नाले को बंद करने पहुंची थी।
कामता पाटीदार ने क्या किया ?
कामता पाटीदार ने एसडीओ और उनकी टीम को धमकाते हुए गालियां दीं, जेसीबी की चाबी निकाल ली और टीम को लौट जाने के लिए कहा।
एसडीओ ने इस मामले में क्या कार्रवाई की ?
एसडीओ रव्यनीता एन. जैन ने मामले की शिकायत दर्ज कराई और पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
कामता पाटीदार का राजनीतिक बैकग्राउंड क्या है ?
कामता पाटीदार पहले वार्ड-85 से पार्षद रह चुके हैं, लेकिन फिलहाल पार्टी में कोई पद नहीं रखते।
एसडीओ ने अपनी टीम के साथ क्यों कार्रवाई की थी ?
एसडीओ की टीम ने नाले को बंद करने का फैसला कई किसानों की शिकायतों के आधार पर किया था, जो सीएम हेल्पलाइन के जरिए आई थीं।