मध्य प्रदेश पर्यटन निगम अब अपनी संपत्तियों को निजी निवेशकों को 60 से 90 साल की लीज पर देने की योजना बना रहा है। इससे निवेशक बड़े पैमाने पर निवेश कर सकेंगे और राज्य में पर्यटन सुविधाओं में सुधार होगा। फिलहाल, निगम खजुराहो कन्वेंशन सेंटर, हलाली डैम स्थित सम्राट अशोक रिट्रीट और तिघरा रेस्टोरेंट को लीज पर देने की तैयारी कर रहा है।
18 संपत्तियां लीज पर
पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ती संभावनाओं और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए निगम अपनी नीति में बदलाव करेगा। अब तक जो 18 संपत्तियां लीज पर दी गई हैं, वे 30 साल के लिए थीं, लेकिन अब निवेशक लंबी अवधि के संचालन अधिकार चाहते हैं। इससे उनका निवेश सुरक्षित रहेगा। हाल ही में निगम की बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
खजुराहो कन्वेंशन सेंटर का अनुबंध एक निजी कंपनी के साथ पिछले महीने शर्तों के उल्लंघन के कारण समाप्त कर दिया गया था। इस कंपनी को प्रोजेक्ट से सही लाभ नहीं मिल रहा था, और वह बिजली बिल भी नहीं चुका रही थी। अब, निगम ने सेंटर के पास स्थित जमीन को भी लीज अनुबंध में शामिल करने का फैसला किया है। इसके अलावा, हलाली डैम पर स्थित सम्राट अशोक रिट्रीट भी अब निजी क्षेत्र को लीज पर दिया जाएगा, जिससे यहां की सुविधाओं में और सुधार हो सकेगा।
/sootr/media/media_files/2024/12/18/NBzkOBp79aszKoPYeGEF.jpg)
वन्यजीवन और पर्यटन : मध्यप्रदेश में वन्यजीवन की समृद्धि और पर्यटन का अनोखा अनुभव
पर्यटन निगम के एमडी इलैया राजा टी ने क्या कहा?
वहीं इस पूरे मामले को लेकर पर्यटन निगम के एमडी इलैया राजा टी ने कहा कि पर्यटन नीति में 30, 60 और 90 साल की लीज के प्रावधान थे, पर अब तक 30 साल तक के अनुबंध होते रहे हैं। अब 30 साल के बाद दो बार में सहमति से 30-30 साल की अवधि बढ़ सकेगी। अनुबंध में शर्ते शामिल करेंगे। बड़े निवेश पर जोखिम नहीं रहेगा, निवेशक लंबी योजना से काम कर पाएंगे।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें