/sootr/media/media_files/2025/03/18/Okg24rpHvYlyhOKoXvQA.jpg)
मुश्ताक मंसूरी@khandwa
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर को बाबा महाकाल के महाकाल लोक की तरह विकसित करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन के बाबा महाकाल के महाकाल लोक की तरह ही अब ओंकारेश्वर लोक भी बनेगा और इसके लिए हमने इसी बजट में ओंकारेश्वर लोक के लिए प्रावधान किया है। उन्होंने यह बात ओंकारेश्वर में आयोजित संत दादा गुरु की नर्मदा परिक्रमा समापन कार्यक्रम के दौरान कही। साथ ही धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से किए गए प्रयासों का जिक्र भी किया।
ओंकारेश्वर धाम के विकास की घोषणा
मंगलवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ओंकारेश्वर पहुंचे, जहां उन्होंने तीर्थनगरी के विकास को लेकर बड़ी घोषणा की। सीएम ने कहा कि ओंकारेश्वर तीर्थ को बाबा महाकाल की महाकाल लोक की तरह विकसित किया जाएगा और इसके लिए बजट में प्रावधान किया गया है। महाकाल लोक की तरह ही अब ओंकारेश्वर लोक भी बनेगा। इस योजना के तहत ओंकारेश्वर को धार्मिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनाया जाएगा, जिससे लाखों श्रद्धालु आकर्षित होंगे।
ये खबर भी पढ़ें... MP में इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा देने के लिए बनेगा नया बोर्ड, रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन में मिलेगी छूट
महाकाल लोक की तरह जगमगाए ओंकारेश्वर धाम
सीएम मोहन यादव ने कहा कि श्री महाकालेश्वर मंदिर की तरह ओंकारेश्वर में भी लाखों श्रद्धालु आते हैं, जिन्हें ओर बेहतर माहौल देने के लिए सरकार हमेशा से प्रयासरत है। हमने धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में बेहतर काम किया है, जिससे बड़ी संख्या में लोग मध्य प्रदेश की ओर आकर्षित हो रहे हैं। सीएम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि सिंहस्थ 2028 तक ओंकारेश्वर धाम भी बाबा महाकाल की नगरी की तरह चमकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्य के लिए सरकार ने पर्याप्त धनराशि का प्रबंध किया है।
हर हर नर्मदे!
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) March 18, 2025
आज ओंकारेश्वर स्थित गौमुख घाट पर अवधूत सिद्ध महायोगी श्री दादा गुरुजी महाराज की तृतीय चरण माँ नर्मदा सेवा परिक्रमा यात्रा के समापन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर जीवनदायिनी माँ नर्मदा की विधिवत पूजा-अर्चना की और गुरुजी महाराज का आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।… pic.twitter.com/RX4wzviXWq
ये खबर भी पढ़ें... मौलाना के बयान पर बवाल, मंत्री सारंग ने मोहम्मद शमी को लिखा पत्र, कहा- डरें नहीं
मां नर्मदा का किया पूजन, गुरु महाराज का लिया आशीर्वाद
दरअसल, सीएम मोहन यादव ओंकारेश्वर स्थित गौमुख घाट पर महायोगी दादा गुरु महाराज की मां नर्मदा सेवा परिक्रमा यात्रा के समापन कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने मां नर्मदा का पूजन किया और नर्मदा आरती में भाग लिया। साथ ही, उन्होंने गुरु महाराज से आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिससे राज्य में आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी मां नर्मदा का पूजन किया और नर्मदा आरती की।
ये खबर भी पढ़ें... मध्य प्रदेश के इस विश्वविद्यालय के दस्तावेजों से हटेगा INDIA, अब लिखा जाएगा भारत
सीएम ने शेयर की कार्यक्रम तस्वीरें
ओंकारेश्वर में हुए इस कार्यक्रम की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा कि .. आज ओंकारेश्वर स्थित गौमुख घाट पर अवधूत सिद्ध महायोगी श्री दादा गुरुजी महाराज की तृतीय चरण मां नर्मदा सेवा परिक्रमा यात्रा के समापन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर जीवनदायिनी मां नर्मदा की विधिवत पूजा-अर्चना की और गुरुजी महाराज का आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।’
ये खबर भी पढ़ें... राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर विशेष अभियान, स्वास्थ्य केंद्रों में लगाए जा रहे फ्री वैक्सीन
5 मुख्य बिंदुओं से समझें पूरा मामला
✅ ओंकारेश्वर का विकास – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ओंकारेश्वर तीर्थ को बाबा महाकाल की महाकाल लोक की तरह विकसित करने की घोषणा की है।
✅ धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा – सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक योजनाएं और बजट प्रावधान कर रही है।
✅ नर्मदा परिक्रमा समापन कार्यक्रम – सीएम ने ओंकारेश्वर में संत दादा गुरु की नर्मदा परिक्रमा समापन कार्यक्रम में हिस्सा लिया और मां नर्मदा का पूजन किया।
✅ धनराशि का प्रबंध – सीएम ने धार्मिक पर्यटन और ओंकारेश्वर के विकास के लिए पर्याप्त धनराशि का प्रबंध किया है।
✅ ओंकारेश्वर को महाकाल लोक जैसा बनाना – सीएम ने कहा कि सिंहस्थ 2028 तक ओंकारेश्वर धाम को बाबा महाकाल की नगरी की तरह विकसित किया जाएगा।