बीजेपी विधायक वीरेंद्र सिंह लंबरदार पर हमला

जिस वक्त विधायक पर हमला किया गया, उस समय कार में आगे की सीट पर विधायक वीरेंद्र सिंह लंबरदार ( BJP MLA Virendra Singh Lambardar ) बैठे हुए थे।

author-image
Marut raj
New Update
On the car of BJP MLA Virendra Singh Lambardar from Banda of Sagar द सूत्र

प्रतीकात्मक फोटो।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

On the car of BJP MLA Virendra Singh Lambardar from Banda of Sagar

भोपाल. लोकसभा चुनाव 2024 के बीच मध्य प्रदेश में बीजेपी विधायक पर हमला का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सागर के बंडा से भाजपा विधायक वीरेंद्र सिंह लंबरदार पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। जिस समय हमला किया गया, उस समय कार में आगे की सीट पर विधायक लंबरदार (  BJP MLA Virendra Singh Lambardar ) बैठे हुए थे। पत्थर लगने से गाड़ी का शीशा फूट गया है।  हालांकि, बीजेपी विधायक लंबरदार को कोई चोट नहीं आई है। घटना शनिवार 27 अप्रैल 2024 रात बरायठा थाना क्षेत्र के ग्राम करई के पास की है। बरायठा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जबलपुर में भाजपा नेता की पत्नी ने किया सुसाइड

जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष शिव पटेल की पत्नी कविता पटेल (49) ने शनिवार शाम को अपने घर पर जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया। घटना के वक्त कविता पटेल घर पर अकेली थीं। जानकारी मिलते ही भाजपा नेता शिव पटेल घर पहुंचे और पत्नी कविता को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि एक साल पहले उनके बेटे की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई थी, तब से ही कविता डिप्रेशन में थी। मामले की जानकारी मिलते ही धनवंतरी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए मेडिकल कालेज भिजवाया गया है।  बीजेपी विधायक की कार पर हमला 

BJP MLA Virendra Singh Lambardar विधायक वीरेंद्र सिंह लंबरदार On the car of BJP MLA Virendra Singh Lambardar from Banda of Sagar बीजेपी विधायक की कार पर हमला भाजपा नेता की पत्नी ने किया सुसाइड