भोपाल से सीहोर के दिगंबर वाटरफॉल में नहाने गए 5 दोस्तों में एक डॉक्टर डूबे , तलाश जारी

सीहोर के दिगंबर वाटरफॉल में घूमने आए पांच डॉक्टर्स (five doctors ) के दोस्तों में, एक डॉक्टर गहरे पानी में डूब गया। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उनके प्रयास विफल रहे। फिलहाल डॉक्टर की गोताखोरों की मदद से तलाश जारी है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
Digambar Waterfall
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के शाहगंज क्षेत्र में स्थित दिगंबर वाटरफॉल ( Digambar Waterfall ) में बड़ा हादसा हो गया। भोपाल से  अपने 5 दोस्तों के साथ नहाने के लिए आए एक डॉक्टर गहरे पानी में डूब गया, जबकि उसके साथ गए चार अन्य लोग सुरक्षित हैं। शाहगंज थाना प्रभारी पंकज वाडेकर (Pankaj Wadekar )  ने बताया कि भोपाल से डॉक्टर अश्विन कृष्णनन अय्यर अपने साथी डॉ. आयुष, कोशकी जैन, अभिषेक और आकांक्षा के साथ दिगंबर वाटरफॉल ( Digambar Waterfall ) पर नहाने आये थे। नहाते समय डॉ. अश्विन कृष्णनन अय्यर पानी में डूब गए। फिलहाल SDRF की टीम उनकी तलाश कर रही है।

खबर अपडेट हो रही है

Digambar Waterfall वाटरफॉल एक डूबा 5 डॉक्टर दिगंबर वाटरफॉल मध्य प्रदेश न्यूज
Advertisment