New Update
/sootr/media/media_files/sqooyGTOGluUNB4VcWQ2.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के शाहगंज क्षेत्र में स्थित दिगंबर वाटरफॉल ( Digambar Waterfall ) में बड़ा हादसा हो गया। भोपाल से अपने 5 दोस्तों के साथ नहाने के लिए आए एक डॉक्टर गहरे पानी में डूब गया, जबकि उसके साथ गए चार अन्य लोग सुरक्षित हैं। शाहगंज थाना प्रभारी पंकज वाडेकर (Pankaj Wadekar ) ने बताया कि भोपाल से डॉक्टर अश्विन कृष्णनन अय्यर अपने साथी डॉ. आयुष, कोशकी जैन, अभिषेक और आकांक्षा के साथ दिगंबर वाटरफॉल ( Digambar Waterfall ) पर नहाने आये थे। नहाते समय डॉ. अश्विन कृष्णनन अय्यर पानी में डूब गए। फिलहाल SDRF की टीम उनकी तलाश कर रही है।