/sootr/media/media_files/uIkHQMSkpX1RIVXJmWo6.jpg)
जबलपुर में अपराधी इतने बेख़ौफ हैं कि कोर्ट में गवाही न देने के लिए भी दबाव बनाकर गोली चलाने जैसे कांड कर रहे हैं। अपराधियों की बाकायदा गैंग बन चुकी हैं और इनके बीच गैंगवार खुले आम चल रही है। जबलपुर की सेंट्रल जेल में हत्या के आरोप में बंद अपने दोस्तों से मिलकर लौट रहे आशीष पासी को रोहित उर्फ गुल्लू रजक ने गोली मार दी। इस हमले में आशीष घायल हुआ है पर पर उसकी जान बच गई।
रोहित ने गवाही देने से किया था माना
मामले में जानकारी है सामने आ रही है कि रोहित रजक पर लालमाटी निवासी जानू चंदवानी को गोली मारकर चोट पहुंचाने का मामला कोर्ट में चल रहा है। इस मामले में रोहित के खिलाफ गवाही में आशीष पासी का नाम था जिसपर इस मामले में अपने विरुद्ध बदलने के लिए रोहित दबाव बना रहा था। हालांकि बीते कुछ दिनों में इन दोनों बदमाशों और उनके साथियों के द्वारा किए गए अपराधों को अगर देखे तो इनके बीच गैंगवॉर चल रही है और मौका मिलते ही दूसरे गैंग के सदस्यों पर हमला कर दिया जाता है।
हत्या के आरोपी दोस्तों से ही मिलने गया था आशीष
हाल ही में घमापुर थाना अंतर्गत हुई हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी इस मामले में घमापुर थाने का घेराव पूर्व मंत्री अंचल सोनकर ने भी किया था। इसी हत्या के आरोपी करण सेवलानी से मिलने के लिए आशीष जबलपुर की सेंट्रल जेल गया था। जेल से लौटते वक्त मौका पाकर रोहित ने उसके बाजू में अपनी बाइक लगे और कट्टे से फायर कर दिया।
पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
इस मामले में पुलिस ने धारा 109 3(5) बीएनएस का अपराध दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जबलपुर के पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के द्वारा एक टीम गठित की गई है। नगर पुलिस अधीक्षक ओमती पंकज मिश्रा के मार्गदर्शन में सिविल लाइन थाने की गठित टीम आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में लगी हुई है।