अनूठा आयोजन: इंदौर के 700 पब्लिक टॉयलेट पर 1 लाख सेल्फी लेने का टारगेट

वर्ल्ड टॉयलेट डे पर मध्‍य प्रदेश के इंदौर में अनूठा आयोजन होने जा रहा है। शहर के 700 सार्वजनिक शौचालयों में एक लाख सेल्फी लेने का लक्ष्य रखा गया है।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
 Indore World Toilet Day
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE : देश में सफाई में नंबर वन इंदौर में एक अनूठा आयोजन वर्ल्ड टॉयलेट डे पर 19 नवंबर को होने जा रहा है। इसके तहत शहर के 700 पब्लिक टॉयलेट में एक लाख सेल्फी लेने का टारगेट रखा गया है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त शिवम वर्मा ने इस अनूठे आयोजन की बागड़ोर संभाली है।

अभियान को नाम जा के तो देखो

वर्ल्ड टॉयलेट डे पर 19 नवंबर को शहर के 700 पब्लिक टॉयलेट पर 1 लाख सेल्फी लेने का टारगेट है। अभियान को नाम दिया है “जा के तो देखो’ रखा गया है। महापौर भार्गव ने कहा कि शहर की हल गली, वार्ड साफ रहे इसके लिए मेरी बीट सबसे क्लीन जैसा अभियान भी चल रहा है।

इसके तहत विचार है कि पब्लिक टॉयलेट भी सबसे क्लीन होना चाहिए। कोई टॉयलेट में गंदगी हो तो उसकी जानकारी हमे जरूर दे इसके लिए सभी पब्लिक टॉयलेट पर संबंधित का नाम और नम्बर भी है।

ि

जनप्रतिनिधि, अधिकारी भी जाएंगे

आंकड़े के अनुसार शहर में 78 कम्युनिटी टॉयलेट, 234 पब्लिक टॉयलेट हैं। 150 से ज्यादा यूरीनल हैं। हर जगह औसतन 150 लोग दिन भर में उपयोग करते हैं। बताया जा रहा है कि केवल आमजन ही नहीं इस अभियान में जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी जुड़ेंगे और वह भी इन टॉयलेट में जाएंगे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश Indore News पुष्यमित्र भार्गव इंदौर वर्ल्ड टॉयलेट डे शिवम वर्मा world toilet day एमपी हिंदी न्यूज