गुरुवार को PM नरेंद्र मोदी देश के चर्चित ऑनलाइन गेमर से मिले थे, यह तो सभी को पता है। मगर क्या आपको पता है उनके साथ तस्वीर में नजर आ रही लड़की कहां की है? तो भाइयो ये लड़की किसी महानगर की नहीं, बल्कि हमारे मध्य प्रदेश के आदिवासी जिले छिंदवाड़ा के एक छोटे से गांव उमरानाला की है। एक और बात यह लड़की पायल धारे देश की एकमात्र महिला ऑनलाइन गेमर है। और उसके यूट्यूब पर फॉलोअर्स देखकर तो आप दंग ही रह जाएंगे। आइए जानते हैं इस सेलिब्रिटी ऑनलाइन गेमर पायल के बारे में…
छोटे गांव की बड़ी हस्ती
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले दिनों मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के छोटे से गांव उमरानाला की मशहूर ऑनलाइन गेमर पायल धारे सहित सात ऑनलाइन गेमर्स से मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वालों में आनलाइन गेमर पायल धारे के अलावा नमन माथुर, अनिमेश अग्रवाल, मिथिलेश पाटणकर, अंशु बिष्ट, तीर्थ मेहता और गणेश गंगाधर भी शामिल है। ये लोग जो ई-स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में काफी पापुलर हैं। इंटरनेट मीडिया पर भी इनके फालोअर्स की अच्छी-खासी संख्या हैं। इन लोगों से मिलकर प्रधानमंत्री मोदी ने गेमिंग इंडस्ट्री में आने वाली चुनौतियों, गेमिंग-गैंबलिंग में अंतर और दूसरे विषयों पर चर्चा की है। इस मुलाकात का एक टीजर वीडियो भी रिलीज किया गया है। पीएम नरेन्द्र मोदी और इन गेमर्स के बीच हुई चर्चा का पूरा वीडियो 13 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा।
और अब फॉलोअर्स के बारे में
पायल ने छत्तीसगढ़ के भिलाई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उसके मामा आशीष चौधरी रायपुर में निजी कंपनी में कार्यरत हैं। और खुद पायल इन दिनों मुंबई में रहती है। इंस्टाग्राम पर पायल धारे के फालोअर्स की संख्या 31 लाख है। वहीं यूट्यूब पर उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 37 लाख है। यानि एक छोटे से गांव की लड़की गदर काट रही है। बढ़िया है…